गौहर खान के हाथ से क्यों निकली थी 8 ऑस्कर जीतने वाली 'स्लमडॉग मिलियनेयर', वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Published : Jul 01, 2022, 07:29 PM ISTUpdated : Jul 01, 2022, 07:34 PM IST
गौहर खान के हाथ से क्यों निकली थी 8 ऑस्कर जीतने वाली 'स्लमडॉग मिलियनेयर', वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

सार

जिस ग्लैमर इंडस्ट्री में लोग अपनी खूबसूरती के दम पर प्रोजेक्ट हासिल करते हैं, उसी इंडस्ट्री में एक वक्त एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) के लिए खूबसूरत होना माइनस पॉइंट बन गया था। एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि इंग्लिश फिल्म डायरेक्टर डैनी बॉयल (Danny Boyle) उन्हें अपनी हिट फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' (Slumdog Millionaire) में कास्ट करना चाहते थे पर ऐसा हो नहीं पाया। जानिए क्यों...

एंटरटेनमें डेस्क. साल 2008 में रिलीज हुई ब्रिटिश ड्रामा फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में देव पटेल और फ्रीडा पिंटो ने लीड रोल प्ले किया था। अब हाल ही में एक्ट्र्रेस गौहर खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि डायरेक्टर डैनी बॉयल उन्हें अपनी फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में कास्ट करना चाहते थे। गौहर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैंने इतने साल के एक्सपीरियंस से एक बात सीखी है कि अच्छे रोल को पाने के लिए कोई फॉर्मूला नहीं होता है। आपका अच्छा दिखना कभी भी आपकी सफलता की गारंटी नहीं बन सकता। मेरी लाइफ का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट 'स्लमडॉग मिलियनेयर' मेरे हाथ से सिर्फ इसलिए निकल गया क्योंकि मैं अच्छी दिखती थी। इस फिल्म के लिए मैं डायरेक्टर डैनी बॉयल से मिली थी और मैंने 5 राउंड ऑडिशन भी दिए थे। पांचवे राउंड के बाद डैनी ने मुझसे कहा, 'तुम बहुत ही कमाल की एक्टर हो। क्या तुमने वाकई इंडिया में ही ट्रेनिंग ली है।' 

डैनी बोले, 'आप शानदार एक्ट्रेस हैं पर मैं आपको कास्ट नहीं कर सकता'
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब मैंने उनसे कहा कि हां मैंने इंडिया में ही ट्रेनिंग ली है तो डैनी मुझसे बोले, 'आपके बात करने का तरीका फॉरेन के एक्टर्स जैसा है। आपने यह तरीका कहा से सीखा ?' इसके जवाब में मैंने उन्हें बताया कि 'मुझे मालूम नहीं कि यह कहां से आता है। मैं तो बस कोशिश करती हूं।' फिर डैनी ने मुझसे कहा, 'आप शानदार एक्टर हैं लेकिन  हम आपको इस फिल्म में कास्ट नहीं कर सकते क्योंकि मुझे तीन एज ग्रुप को मैच करना है और मैं आपके जैसे चेहरे का स्लम का हिस्सा नहीं दिखा सकता हूं।' और अंत में मुझे इस फिल्म में कास्ट नहीं किया गया क्योंकि मेरा चेहरा स्लम में रहने वाले किरदार के लिए सूटेबल नहीं था।

10 नॉमिनेशंस में से 8 ऑस्कर अवॉर्ड किए थे अपने नाम
बता दें कि फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' को ग्लोबली पसंद किया गया था। फिल्म ने 81वें एकेडमी अवॉर्ड्स में 10 नॉमिनेशंस में से 8 कैटेगरी में अवॉर्ड्स जीते थे। वहीं बात करें गौहर खान के करियर की तो उन्होंने 2009 में रणवीर सिंह के अपोजिट यशराज बैनर की फिल्म 'रॉकेट सिंह' से डेब्यू किया था। वे 'इश्कजादे', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'बेगम जान' जैसी फिल्मों के लिए पहचानी जाती हैं। इसके अलावा वे 2013 में रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' की भी विनर रही थीं।

और पढ़ें

Rocketry Movie Review: माधवन के कंधों पर टिकी देशभक्ति और जज्बात से भरी कहानी है 'रॉकेट्री: द नाम्बी इफेक्ट'

OM Movie Review : अतीत से जूझते कमांडो की कहानी है 'ओम', आदित्य की मेहनत पर कमजोर राइटिंग ने फेरा पानी

एकता के बोलते ही इस डायरेक्टर ने रिटर्न कर दिया था 'एक विलेन रिटर्न्स' का आइडिया, जानिए फिल्म से जुड़ी 3 बातें

ट्रेलर लॉन्च पर दिल टूटने के बारे में बोले अर्जुन , एकता बोलीं- 'रिश्तों में दरार लाना मेरा पुराना काम है'
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar 2 के वायरल पोस्टर ने मचाया इंटरनेट पर बवाल! डबल रोल ने बढ़ाया एक्साइटमेंट
Sunny Deol की 5 सबसे अमीर हसीनाएं, एक की दौलत में बन जाए बॉर्डर 2 जैसी 28 फिल्में