- Home
- Entertianment
- Bollywood
- ट्रेलर लॉन्च पर दिल टूटने के बारे में बोले अर्जुन , एकता बोलीं- 'रिश्तों में दरार लाना मेरा पुराना काम है'
ट्रेलर लॉन्च पर दिल टूटने के बारे में बोले अर्जुन , एकता बोलीं- 'रिश्तों में दरार लाना मेरा पुराना काम है'
एंटरटेनमेंट डेस्क. जॉन अब्राहम (John Abraham), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और दिशा पाटनी (Disha Patani) स्टारर फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। इस लॉन्चिंग इवेंट में फिल्म की स्टार कास्ट के अलावा डायरेक्टर मोहित सूरी (Mohit suri) और प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) व भूषण कुमार (Bhushan Kumar) भी मौजूद थे। इस मौके पर सभी ने फिल्म से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए और साथ ही मीडिया के सवालों के भी जवाब दिए। तस्वीरें देखते हुए जानिए इस इवेंट की कुछ खास बातें...
/ Updated: Jul 01 2022, 07:00 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
दिल टूटना बहुत जरूरी होता है उसके बिना लाइफ में रस नहीं मिलता : अर्जुन कपूर
इवेंट के दौरान अर्जुन से पूछा गया कि प्यार में टूटे हुए आशिकों को क्या सुझाव देना चाहेंगे? तो अर्जुन ने कहा, 'सुझाव तो मैं नहीं दे सकता क्योंकि मुझे नहीं पता किसी दिल टूटे आशिक की कहानी क्या है और उसके ऊपर क्या बीत रही है पर इतना जरूर कहूंगा कि प्यार में पड़ना जितना अमेजिंग है उससे कई ज्यादा अमेजिंग दिल टूटने के बाद उससे उबरना है। क्योंकि उसके बाद ही आप समझ पाते हो की जीवन क्या है। मेरे हिसाब से दिल टूटना बहुत जरूरी होता है उसके बिना लाइफ में रस नहीं मिलता और यही हमारी फिल्म की कहानी है।'
कभी-कभी अपनी ही कहानी में किसी और के लिए विलेन बनना पड़ता है
इस दौरान किसी ने अर्जुन से पूछा कि जब भी वो किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो क्या उन्हें यह डर लगता है कि उनकी कहानी में विलेन भी आ जाएंगे? इसके जवाब में अर्जुन बोले, 'हर कहानी में एक विलेन और एक हीरो दोनों होते हैं। कभी कभी तो आपको अपनी ही कहानी में कभी हीरो बनना पड़ता तो कभी-कभी किसी के लिए विलेन भी बनना पड़ता है। पर प्यार अगर सच्चा है तो आप ज्यादा नहीं सोचते। बाकी आप पर निर्भर करता है कि आप किसे किस तरह से देख रहे हैं। एक तरफ से देखोगे तो वो ही इंसान हीरो लगेगा और दूसरी तरफ से देखोगे तो वो ही इंसान विलेन लगेगा।'
कंपैरिजन नहीं सेलिब्रेशन होगा : जॉन अब्राहम
इवेंट में जब जॉन से पूछा गया कि फिल्म के फर्स्ट पार्ट में रितेश देशमुख द्वारा निभाए हुए किरदार को आज तक याद रखा जाता है। क्या आपको लगता है कि आगे जाकर आपकी और उनकी तुलना की जाएगी? इसके जवाब में जॉन बोले, 'यकीनन रितेश ने 'एक विलेन' में बहुत ही कमाल का काम किया था पर मुझे लगता है कि इस फिल्म को देखने के बाद मेरे किरदार का उनके किरदार से कंपैरिजन नहीं होगा बल्कि एक सेलिब्रेशन होगा। बाकी तो आप कुछ भी कर लें होता वही है जो ऑडियंस की मर्जी होती है।'
मैं दिशा से पूछकर एक्शन फिल्में देखता हूं : मोहित सूरी
इस मौके पर जब दिशा से पूछा गया कि क्या आप लगातार एक्शन-थ्रिलर फिल्में जानबूझकर कर रही हैं तो वे बोलीं, 'मुझे यह जोनर बचपन से ही पसंद है।' इसी बीच डायरेक्टर मोहित सूरी बोले, 'आमतौर पर हम लोग अपने किसी मेल फ्रेंड से पूछते हैं कि कौन सी एक्शन फिल्म देखी जाए पर जब भी कभी मुझे कोई एक्शन फिल्म देखनी होती है तो मैं दिशा से सजेशन लेता हूं। इनको सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं वर्ल्ड की एक्शन फिल्मों की नॉलेज है।'
मोहित ने अकेले संभाली है पूरी फिल्म : एकता कपूर
जब यह पूछा गया कि बिहांड द सीन इस फिल्म का डायरेक्टर कौन है तो एकता कपूर बोलीं कि मोहित सूरी तो मेरा ही नाम लेंगे पर सच तो यह है कि इस फिल्म में सबकुछ इन्होंने अकेले ही संभाला है। इस पर एंकर ने कहा कि मैं जबरदस्ती कुछ भी बुलवाकर रिश्तों में दरार नहीं डलवाना चाहता। इसके जवाब में एकता ने कहा, 'रिश्तों में दरार लाना मेरा पुराना काम है।' इतना सुनते ही अर्जुन कपूर खड़े हुए और मजाकिया अंदाज में बोले कि 'चलो प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म। सबको जो मसाला चाहिए था वो मिल गया।'