
मुंबई। शादी के बाद जहां लोग हनीमून पर जाने की प्लानिंग करते हैं, वहीं गौहर खान (Gauhar Khan) निकाह के बाद फौरन अपने काम पर लग गई हैं। जी हां, 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन इस्माइल दरबार के बेटे जैद (Zaid Darbar) के साथ शादी करने वाली गौहर खान रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। दरअसल, शादी के फौरन बाद गौहर अपने वर्क कमिटमेंट के चलते काम पर लग गई हैं और यही वजह है कि फिलहाल वो हनीमून पर नहीं गईं। हालांकि इस काम में उनके पति जैद भी साथ दे रहे हैं और वो गौहर को छोड़ने एयरपोर्ट तक आए थे। बता दें कि गौहर खान लखनऊ में शूटिंग करने वाली हैं।
बता दें कि 3 दिन तक चले प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद गौहर खान ने दो दिन पहले ही जैद से निकाह किया है। शादी के बाद उसी दिन शाम को हुए वेडिंग रिसेप्शन में उनके
चुनिंदा दोस्त और फैमिली मेंबर्स शामिल हुए। इस शादी में गौतम रोडे-पंखुड़ी अवस्थी, हुसैन कुवाजेरवाला और उनकी पत्नी टीना जैसे सेलेब्स शामिल हुए। इनके साथ ही डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली भी शादी में पहुंचे थे।
गौहर खान एक मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। मॉडलिंग, एक्टिंग के बाद वो होस्टिंग में भी जलवे दिखा चुकी हैं। गौहर ने हनी सिंह के शो ‘इंडियाज रॉ स्टार’ को होस्ट किया था। साल 2002 में 18 साल की उम्र में गौहर खान ने फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इसमें वे चौथे स्थान पर आई थीं। यहां से शुरू हुआ उनका मॉडलिंग करियर अब भी जारी है। गौहर अब तक मनीष मल्होत्रा, रितु कुमार, पायल जैन और नीता लुल्ला जैसे डिजाइनर्स के लिए रैम्प वॉक कर चुकी हैं। वे पॉपुलर होस्ट और एक्ट्रेस निगार खान की छोटी बहन हैं।