GoodBye Day 1 Box Office: धीमी शुरुआत, फिर भी कई फिल्मों पर भारी, जानिए अमिताभ-रश्मिका की फिल्म की कमाई

हिंदी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं इस साल की 65-70 ऐसी फ़िल्में हैं, जिन पर 'गुडबाय' ओपनिंग कलेक्शन में भारी पड़ी है। वहीं 45-47 फिल्मों का तो लाइफटाइम कलेक्शन भी अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन से कम है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म 'गुडबाय' ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है। रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दिन फिल्म महज 1.30-1.50 करोड़ रुपए के नेट कलेक्शन पर सिमट गई। हालांकि, इतनी कम कमाई के बावजूद यह फिल्म कई पॉपुलर फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन पर भारी पड़ी है। फिर चाहे आर. माधवन स्टारर 'रॉकेट्री : द नम्बी इफ़ेक्ट' हो, तापसी पन्नू अभिनीत दोबारा हो, कमल हासन स्टारर 'विक्रम' (हिंदी वर्जन) हो या फिर किच्चा सुदीप अभिनीत 'विक्रांत रोणा।

कुछ पॉपुलर फिल्में, जिनसे आगे है 'गुडबाय'

Latest Videos

फिल्मरिलीज डेटपहले दिन का कलेक्शन
शाबाश मिथु15 जुलाई 2022 40 लाख रुपए
जनहित में जारी10 जून 202243 लाख रुपए
वलिमै (हिंदी वर्जन)24 फ़रवरी 202245 लाख रुपए
निकम्मा17 जून 202245 लाख रुपए
बीस्ट (हिंदी वर्जन)13 अप्रैल 202255 लाख रुपए
धाकड़20 मई 202255 लाख रुपए
विक्रम (हिंदी वर्जन)2 जून 202260 लाख रुपए
दोबारा19 अगस्त 202272 लाख रुपए
मिनियंस : द राइज ऑफ़ ग्रू (हिंदी वर्जन)1 जुलाई 202284 लाख रुपए
मेजर3 जून 20221.10 करोड़ रुपए
विक्रांत रोणा28 जुलाई 20221.11 करोड़ रुपए
रॉकेट्री : द नम्बी इफ़ेक्ट1 जुलाई 20221.25 करोड़ रुपए
धोखा : राउंड डी कॉर्नर23 सितम्बर 20221.25 करोड़ रुपए

ये सिर्फ वो फ़िल्में हैं, जिनकी पहले दिन की कमाई 40 लाख रुपए या उससे ज्यादा रही। 40 लाख रुपए से कम ओपनिंग वाली फ़िल्में इसमें शामिल नहीं हैं।इसके अलावा 'शेरदिल : द पीलीभीत सागा', 'जोगी', 'मट्टो की साइकिल', 'सिया' और 'द किंग्स मैन' जैसी लगभग 45-47 फ़िल्में हैं, जिनकी कुल कमाई ही 1 हजार से लेकर 1.10 करोड़ रुपए के बीच सिमट गई।

माउथ पब्लिसिटी का मिलेगा फायदा

7 अक्टूबर को रिलीज हुई 'गुडबाय' की माउथ पब्लिसिटी बेहद पॉजिटिव है और अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म के शनिवार और रविवार के कलेक्शन में इसका फायदा दिखाई देगा। यानी वीकेंड के इन दो दिनों में फिल्म के कलेक्शन में अच्छी खासी ग्रोथ देखी जा सकती है।

रश्मिका मंदाना की पहली फिल्म

'गुडबाय' साउथ सेंसेशन रश्मिका मंदाना की महानायक अमिताभ बच्चन के साथ पहली फिल्म है और उन्होंने इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा है। विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नीना गुप्ता, सुनील ग्रोवर, पावेल गुलाटी, साहिल मेहता, आशीष विद्यार्थी और शिविन नारंग की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। 7 अक्टूबर को दुनिया को अलविदा कह गए अरुण बाली की यह आखिरी फिल्म है।

और पढ़ें...

65 साल के अनिल कपूर का पत्नी के साथ यह अंदाज़ देखा तो बेटियों से लेकर दामादों तक ने दिया ऐसा रिएक्शन

शहनाज गिल के पिता को जान से मारने की धमकी, कहा- दिवाली से पहले घर में घुसकर मार देंगे

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फ़िल्में, 'KGF 2', 'RRR' टॉप 10 में भी नहीं, आमिर की फिल्में भी गायब

कमल हासन का विवादित बयान- चोलों के समय हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं था, यह अंग्रेजों का गढ़ा शब्द

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit