Govinda Naam Mera Review: मजेदार है विक्की कौशल की फिल्म, जानिए दर्शकों ने देखने के बाद क्या कहा?

'गोविंदा नाम मेरा' डायरेक्टर शशांक खेतान की फिल्म है, जो इससे पहले 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी कॉमेडी और 'धड़क' जैसी  रोमांटिक थ्रिलर फ़िल्में दर्शकों तक पहुंचा चुके हैं।

Gagan Gurjar | Published : Dec 16, 2022 1:04 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. विक्की कौशल (Vickey Kaushal), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और भूमि पेडणेकर (Bhumi Pednekar) स्टारर फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' (Govinda Naam Mera) OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। शशांक खेतान (Shashank Khaitan) के निर्देशन में बनी यह कॉमेडी फिल्म दर्शकों का जबर्दस्त मनोरंजन कर रही हैं। लोग फिल्म देखकर सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू कर रहे हैं और ज्यादातर रिव्यूज पॉजिटिव ही दिखाई दे रहे हैं। फिल्म का निर्माण करन जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शन ने वायाकॉम 18 के साथ मिलकर किया है। आइए जानते हैं ट्विटर यूजर्स इस फिल्म को लेकर क्या कह रहे हैं...

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श (Taran Adarsh) ने फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा है, "हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, धड़क के डायरेक्टर शशांक खेतान ने धर्मा प्रोडक्शन के साथ 'गोविंदा नाम मेरा' के रूप में एक और एंटरटेनमेंट फिल्म दी है।यह कॉमिक केपर यह साबित करता है कि खेतान ने अपने आपको को एक खास शैली ताल सीमित नहीं रखा है।

Latest Videos

एक एंटरटेनमेंट यूजर ने लिखा है, "मैंने गोविंदा नाम मेरा देखी। मुझे लगता है कि यह 2022 की सबसे बेहतर कॉमेडी फिल्मों में से एक है। सभी एक्टर्स ने जबर्दस्त काम किया है। खासकर कियारा ने। फिल्म में जब उनका सीन आया, मैं अपनी पलकें नहीं झपका सका।"

एक यूजर का रिव्यू है, "आज मैंने 'गोविंदा नाम मेरा' देखी और OMG! क्या फिल्म है। पूरी तरह सस्पेंस और हंसी से भरपूर और बॉडी सीन मुझे फिर से दृश्यम की याद दिलाता है। जरूर देखने लायक फिल्म।"

एक यूजर ने लिखा है. "गोविंदा नाम मेरा जीरो एक्स्पेक्टेशन के साथ देखी और शुक्र है कि यह बेहतर सरप्राइज साबित हुई। ट्रेलर और गाने इसे जस्टिफाई नहीं करते हैं। कई फन एलिमेंट्स आपको लूटकेस की याद दिलाएंगे। विक्की कौशल और कियारा आडवाणी कड़क हैं और बाकी कास्ट भी।"

एक यूजर ने लिखा है, "गोविंदा नाम मेरा वाकई एक कॉमेडी थ्रिलर है। दूसरे हाफ ने मुझे हिलाकर रख दिया। विक्की कौशल हिलेरियस हैं। रेणुका शहाणे की तारीफ़ बनती है।"

एक यूजर ने फिल्म को 3 स्टार देते हुए लिखा है, "गोविंदा नाम मेरा पहले फ्रेम से ही एंटरटेनमेंट राइड है। कमर्शियल एलिमेंट्स से लोडेड है। यह एक्टर्स के शानदार प्रदर्शन के चलते मजेदार बनी रहती है। विक्की कौशल अव्वल दर्जे के बेहद बहुमुखी स्टार हैं, जो अपनी एक्टिंग में जान फूंक देते हैं।"

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी गोविंदा नाम के एक स्ट्रगलिंग कोरियोग्राफर (विक्की कौशल) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी शादी गौरी (भूमि पेडणेकर) से हुई है। लेकिन वह इस शादी में फंसा-फंसा महसूस करता है, क्योंकि गौरी किसी भी मौके पर उसकी बेइज्जती करने से बाज नहीं आती है। कहानी में सुकु (कियारा आडवाणी) नाम की डांसर है, जो गोविंदा से प्यार करती है। तीनों के बीच की यह दिलचस्प प्रेम कहानी, उस वक्त सस्पेंस में तब्दील हो जाती है, जब गौरी की लाश मिलती है और पूरा संदेह गोविंदा पर जाता है। कहानी में कई ट्विस्ट और टर्न आते हैं, जिन्हें जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

और पढ़ें...

'शाहरुख़ खान माफ़ी मांगने की बजाय अकड़ दिखा रहे', 'बेशरम रंग' पर भड़का विश्व हिंदू परिषद

शाहरुख़ खान की 9 सबसे विवादित फ़िल्में, कहीं सेक्स सीन की प्रैक्टिस की तो कहीं महात्मा गांधी को 'विलेन' दिखाया!

हत्या की अफवाह के चलते एक्ट्रेस को नहीं मिल रहा काम, बेटे संग सामने आकर कहना पड़ा- मैं जिंदा हूं

'Welcome'के तीसरे पार्ट का टाइटल और बाकी डिटेल OUT, क्या अक्षय कुमार करेंगे फ्रेंचाइजी में वापसी?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts