Grazia Fashion Award: दीपिका पादुकोण बिकिनी कंट्रोवर्सी के बीच आयुष्मान खुराना,ईशान ने शो में दिखाई बॉडी

Published : Dec 17, 2022, 12:47 PM ISTUpdated : Dec 17, 2022, 12:50 PM IST
Grazia  Fashion Award: दीपिका पादुकोण बिकिनी कंट्रोवर्सी के बीच आयुष्मान खुराना,ईशान ने शो में दिखाई बॉडी

सार

आयुष्मान खुराना और ईशान खट्टर ने एक फैशन अवॉर्ड शो में मेश वेस्ट पहनकर अपनी अपर बॉडी दिखाई है। दोनों स्टार का अंदाज सबसे जुदा नज़र आया है । दीपिका पादुकोण की बिकिनी पर विरोध करने वाले लोगों  ने मेल एक्टर के इस लुक पर  कोई आपत्ति नहीं की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Grazia Young Fashion Award : फैशन इवेंट में फीमेल हो या मेल सेलेब्स अपना फैशन स्टाइल जरुर शो ऑफ करते हैं। ग्राजिया यंग फैशन अवॉर्ड्स 2022 में  आयुष्मान खुराना और ईशान कट्टर ने ट्रांसपेरेंट टी शर्ट में अपने बॉडी कट्स दिखाए हैं।

आयुष्मान खुराना और ईशान खट्टर ने किया स्किन शो
 आयुष्मान खुराना और ईशान खट्टर ने एक फैशन अवॉर्ड शो में मेश वेस्ट पहनकर अपनी अपर बॉडी दिखाई है। दोनों स्टार का अंदाज सबसे जुदा नज़र आया है । दोनों के इस लुक पर किसी ने कोई आपत्ति नहीं की है। इससे पहले पठान का बेशरम सांग रिलीज़ होने के साथ दीपिका पादुकोण का ऑरेंज बिकिनी लुक पर जमकर विवाद हो चुका है। बीजेपी सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने उनको चेतावनी दे दी है। 

आयुष्मान ने दिखाया कॉन्फीडेंस
आयुष्मान खुराना ने अपनी डिफरेंट फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाया है। अपने सभी किरदारों में आयुष्मान ने दर्शकों को प्रभावित किया है। जॉर्जिया अवॉर्ड शो में उन्होंने स्टाइलिश मेश वेस्ट वाला कोट कैरी पहना  था । इसमें उनका कोट  ब्लिंग करता दिख रहा है। इसके साथ उन्होंने काली पैंट पेयर की  थी। आयुष्मान का ये डिफरेंट लुक अवार्ड शो में चर्चा के केंद्र में रहा । 

ईशान ने सिल्वर ट्राउजर में किया स्किन शो
वहीं फैशन अवॉर्ड के लिए ईशान खट्टर ने भी मेश वेस्ट ऑप्शन को चुना था । ईशान ने नेट वेस्ट के साथ सिल्वर ब्लिंग करती पेंट पहनी थी, शिमरी कोट और ब्लैक बूट्स में ईशान ने सबका अटेंशन खींचा है।

बेशरम रंग का जमकर विरोध

पठान  के बोल्ड सीन पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी शाहरुख खान  और दीपिका पादुकोण का जमकर विरोध कर रहे हैं। फिल्म 'पठान' के गाने 'बेशरम रंग' में भगवा बिकिनी पहनना में उनका सेक्सी लुक कई लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ अब कई एक्टर भी अपनी अपर बॉडी कट्स को शो ऑफ करते दिख रहे हैं।  पठान  में शाहरुख  खान ने शर्टलैस होकर अपने 8 ऐब्स दिखाए हैं। 


ये भी पढ़ें- 

KIARA ADVANI ने बोल्ड आउटफिट में दिखाया हुस्न का जलवा, 'द कपिल शर्मा शो' में किया गोविंदा नाम मेरा का प्रमोशन

'शाहरुख़ खान माफ़ी मांगने की बजाय अकड़ दिखा रहे', 'बेशरम रंग' पर भड़का विश्व हिंदू परिषद
बेडरूम में मोनालिसा की इस अदा पर फिदा हो गए पवन सिंह, देखें हॉट एंड बोल्ड डांस के 6 पिक्स
FLOP अक्षय-सलमान से भी कम है 1900 Cr की Avatar 2 की स्टारकास्ट की फीस, इन्हें मिली सबसे ज्यादा रकम

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

ऋतिक रोशन के डेब्यू साल की 10 कमाऊ फिल्में, TOP लिस्ट में एक डिजास्टर मूवी भी
Dhurandhar ने अमेरिका में रच दिया इतिहास, इन फिल्मों का तोड़ डाला रिकॉर्ड