- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- बेडरूम में मोनालिसा की इस अदा पर फिदा हो गए पवन सिंह, देखें हॉट एंड बोल्ड डांस के 6 पिक्स
बेडरूम में मोनालिसा की इस अदा पर फिदा हो गए पवन सिंह, देखें हॉट एंड बोल्ड डांस के 6 पिक्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, Pawan Singh got attracted to this style of Monalisa in bedroom । मोनालिसा और पवन सिंह का भोजपुरी फिल्म 'कर्त्तव्य' का गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने में मोनालिसा और पवन सिंह की केमिस्ट्री शानदार है। इस गाने को 11,601,617 से ज्यादा बार देखा गया है। दरअस मोनालिसा और पवन सिंह के बोल्ड डांस मूव्स दर्शकों को भा गए हैं। इसमें जिस तरह से दोनों एक दूसरे की आंखों में आंखें डालकर रोमांस कर रहे हैं, ये कनेक्शन दर्शकों को बेहद पसंद आया है। देखें इसके पिक्स और वीडियो...
- FB
- TW
- Linkdin
)
इस समय पवन सिंह और मोनालिसा ( Pawan Singh and Monalisa) का फिल्म 'कर्त्तव्य' का गाना 'छोलिया में रसमलाई' यूट्यूब पर कोहराम मचा रहा है ।
इस गाने में मोनालिसा और पवन सिंह पर ज़बरदस्त बोल्ड सीन फिल्माए गए हैं। पवन सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन हीरो के तौर पर जाने जाते हैं, लेकिन इस गाने में वे रोमांटिक होते दिख रहे हैं।
यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 12,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। श्याम देहाती ने गाने के बोल तैयार किए हैं। इसे पवन सिंह और मोनालिसा पर फिल्माया है। इस गाने को इंदु सोनाली ने अपनी आवाज दी है।
पवन सिंह और मोनालिसा एक साथ कई गानों में नजर आ चुके हैं. वहीं फैन्स इस गाने में दोनों का लाजवाब कनेक्शन देखकर बेहद खुश हैं। (WATCH VIDEO)
यह जोड़ी भोजपुरिया दर्शकों के बीच बहुत पॉप्युलर है। इनके कुछ गाने अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। ओल्ड होने के बावजूद इसे दर्शकों का प्यार मिल रहा है।
मोनालिसा का असली नाम अंतरा विश्वास है और वह पवन सिंह के साथ कई भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। मोनालिसा बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। वहीं पवन सिंह को इंडस्ट्री का पावर स्टार कहा जाता है।
ये भी पढ़ें
कोई 6 तो कोई 4 महीने में ही हुआ ऑफ एयर, स्मॉल स्क्रीन के 8 TV सीरियल 2022 में हुए FLOP
कोई 15 तो कोई 20 Cr में हुई तैयार, कम बजट वाली इन 8 साउथ फिल्मों से 2022 में हिला BOX OFFICE
करीना कपूर-सैफ अली खान ने सरेआम किया एक-दूसरे को Kiss, तैमूर की हालत देख सकते में सभी, 6 PHOTOS
सलमान खान के भाई से इस विवादित सिंगर तक, 2022 में लाइफ पार्टनर से अलग हुए ये 8 Star Couple