3 महीने की बेटी लियाना के अकाउंट से ही गुरमीत-देबिना ने शेयर की उसकी पहली तस्वीर, फैंस ने लुटाया प्यार

Published : Jul 04, 2022, 09:21 AM IST
3 महीने की बेटी लियाना के अकाउंट से ही गुरमीत-देबिना ने शेयर की उसकी पहली तस्वीर, फैंस ने लुटाया प्यार

सार

टीवी के फेमस कपल गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी बेटी लियाना (Lianna) की पहली तस्वीर शेयर की है, जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2008 में प्रसारित हुए फेमस टीवी शो 'रामायण' में राम और सीता का किरदार निभाकर चर्चित हुए एक्टर गुरमीत चौधरी और एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने साल 2011 में एक-दूसरे से शादी कर ली थी। दोनों ने बीते 3 अप्रैल को बेटी लियाना को जन्म दिया था। अब तीन महीने बाद इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी का चेहरा दिखाते हुए एक फोटो शेयर की है। तस्वीर में गुरमीत और देबीना, लियाना को पकड़े हुए हैं और उसे किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटोशूट में लियाना ने सफेद ड्रेस के साथ सिर पर एक टियारा पहना हुआ है। गुरमीत सफेद शर्ट और देबिना रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं।

लियाना बोलीं, 'हैलो वर्ल्ड, मैं यहां हूं'
खास बात यह है कि गुरमीत और देबीना ने अपनी तीन महीने की बेटी के इंस्टाग्राम अकाउंट से ही उसकी पहली फोटो शेयर की। दोनों ने वहां कैप्शन में लिखा, 'हैलो वर्ल्ड ! मैं यहां हूं हो हो। मेरे मम्मा और पापा ने फाइनली आपको मेरा चेहरा दिखाने का फैसला किया। तो हां आधिकारिक तौर पर आप मुझे आज पहली बार देख रहे हैं। इस तस्वीर में मैं अपने सबसे हैप्पी और सबसे सेफ जोन में हूं ... अपनी मां-पा की बाहों में लिपटी हुई हूं जो मेरी दुनिया हैं।'

इंतजार करने के लिए फैंस को कहा शुक्रिया
इसके अलावा कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी फोटो शेयर की है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मिलिए हमारे दिल के टुकड़े, हमारी लियाना से। यह जानकर हमारा दिल भर आया है कि हम इतने सच्चे लोगों और खूबसूरत कम्यूनिटी का हिस्सा हैं, जिन्होंने लियाना के लिए प्रार्थना की और उसका चेहरा देखने के लिए इंतजार किया।'

फैंस के अलावा दोस्तों ने भी जताया प्यार
कपल की बेटी का चेहरा देखकर दोनों के फैंस तो खुश हैं ही बल्कि मुनमुन दत्ता, युविका चौधरी और माही विज समेत दोनों के कई दोस्तों ने भी लियाना की इस तस्वीर पर प्यार जताया है। इस पोस्ट पर एक्टर करण सिंह छाबड़ा ने कमेंट किया, 'उसे सबसे अच्छे जीन मिले हैं! चाचू की तरफ से बहुत सारा प्यार।' जहां एक्टर रुस्लान मुमताज की लिखा, 'बहुत प्यारा।', वहीं एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने लिखा, 'क्यूटनेस।' इसके अलावा मानसी जोशी रॉय ने लिखा, 'ये कितनी क्यूट है। गॉड ब्लेस यू लिटिल लियाना'

और पढ़ें

'KAALI' के जरिये लीना मनिमेकलाई ने देवी-देवताओं का किया अपमान, यूजर ने कहा- शैतानी गिद्ध को गिरफ्तार करो

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली के ये वायरल 10 लुक फैंस को बना चुके हैं दीवाना, हर अदा पर दर्शक हुए फिदा

अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा लंदन में खास दोस्तों के साथ मना रही पार्टी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई पिक्स

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बिपाशा बसु फिल्मों से दूर फिर कैसे छाप रही करोड़ों, इतनी है टोटल संपत्ति
2026 में 6 नई रोमांटिक जोड़ियों की देखने मिलेगी आशिकी, जमकर चलेगा रोमांस का जादू