फरहान अख्तर ऑटो में जाना पड़ा वापस घर, ड्राइवर को पता चला तो दिया गजब रिएक्शन, फैंस ने कहा- भाग मिल्खा भाग

Published : Sep 11, 2022, 09:00 PM ISTUpdated : Sep 11, 2022, 09:22 PM IST
फरहान अख्तर ऑटो में जाना पड़ा वापस घर, ड्राइवर को पता चला तो दिया गजब रिएक्शन, फैंस ने कहा- भाग मिल्खा भाग

सार

फरहान अख्तर ने रविवार को इंस्टाग्राम पर ऑटो की सवारी की तस्वीर शेयर की है । कैप्शन में उन्होंने लिखा, "एक पंचर टायर की वजह से रविवार की साइकिल की सवारी शॉर्ट हो गई  मेरे लिए बहुत निराशा ...

एंटरटेनमेंट डेस्क । फरहान अख्तर ( Farhan Akhtar ) ने रविवार को ऑटो रिक्शा में बैठे हुए अपनी एक फोटो शेयर की है । फिल्म मेकर  और एक्टर ने कहा कि उन्होंने एक ऑटो से यात्रा की है, क्योंकि उनकी सनडे के दिन साइकिल की सवारी करने का प्लान चौपट हो गया है। फरहान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में बताया कि उनकी साइकिल का टायर पंक्चर हो गया था। जहां फोटो में ऑटो का ड्राइवर हंसता हुआ दिखाई दे रहा है, फरहान को फुल साइकलिंग गियर पहने बैठे चेहरे पर हाथ फेरते हुए देखा जा सकता है। फरहान की इस बेहाल हालत देखकर उनकी बहन, फिल्म मेकर जोया अख्तर, और एक्टर ईशान खट्टर ने इस तस्वीर पर रिएक्ट किया है। प्रशंसकों ने फरहान की पोस्ट पर मजाकिया कॉमेन्ट किया है । 

 ऑटो पर सवारी की तस्वीर की शेयर 
रविवार को, फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर ऑटो की सवारी की तस्वीर शेयर की है । कैप्शन में उन्होंने लिखा, "एक पंचर टायर की वजह से रविवार की साइकिल की सवारी शॉर्ट हो गई ... मेरे लिए बहुत निराशा .... उन्होंने कैप्शन में हंसते हुए इमोजी और हैशटैग 'मुंबई रॉक्स' के एक जोड़े को टैग किया है।  जोया ने 'मुंबई' लिखा और अपने पोस्ट पर दिल और हंसी के इमोजी शेयर किए । ईशान ने भी फरहान की तस्वीर पर रिएक्ट किया है। उन्होंने इसके कॉमेन्ट सेक्शन में एक हंसी वाला इमोजी ड्रॉप किया है। वहीं सिंगर शाल्मली खोलगड़े ने लिखा, "Hehehehehe best !"

फॉलोअर्स ने भी लिए जमकर मज़े
फरहान के कई फॉलोअर्स को उनकी इन हालातों में हंसी नहीं रुक रही है।  एक शख्स ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया, "लकी ऑटोवाला (ऑटो ड्राइवर)।" एक अन्य ने कहा, "साइकिल चलाने के लाभ।" एक अन्य यूजर्स  ने भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह के लाइप पर बेस्ड फरहान की 2013 की फिल्म को लेकर लिखा "भाग मिल्खा भाग" लिखा। कई दूसरे फैन ने उनकी  डॉन 3 का मजाक भी उड़ाया। एक ने लिखा, "ठीक है, मुझे आशा है कि इस ऑटो रिक्शा चालक ने आपसे डॉन 3 कब बनेगी, इस बारे में नहीं पूछा होगा। 

ये भी पढ़ें-
मोनालिसा, पवन सिंह का सेक्सी डांस सांग हुआ वायरल, देखें दोनों की हॉट और रोमांटिक कैमेस्ट्री
शमा सिकंदर ने पिंक नाइटगाउन में दिखाए डीप क्लीवेज़, साइड से ढकना ही भूल गईं, देखें Pics and Video
Brahmastra बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है भारत की सबसे बड़ी हेराफेरी, कंगना रनौत ने ट्वीट कर बताई असलियत
मोनालिसा ने 'ब्रह्मास्त्र' के गाने 'डांस का भूत' में दिखाए हॉट मूव्स, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट की कॉपी

PREV

Recommended Stories

क्या Kangana Ranaut ने बनारस को किया गंदा? मणिकर्णिका ने दी सफाई
कौन थी Dharmendra की पहली महबूबा? अनिल शर्मा ने अब खोला राज