Haddi : नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्रांसजेंडर महिलाओं के साथ बिताए दिन, ऐसा रहा एक्सपीरिएंस

Published : Nov 17, 2022, 12:23 PM IST
Haddi : नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्रांसजेंडर महिलाओं के साथ बिताए दिन, ऐसा रहा एक्सपीरिएंस

सार

 नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ( Nawazuddin Siddiqui )  ने हड्डी में अपना किरदार अदा करने के लिए रियल लाइफ  की ट्रांसजेंडर महिलाओं के साथ वक्त बिताया है। इस बारे में उन्होंने अपने एक्पीरिएंस को मीडिया के साथ शेयर किया है। देखें कैसा रहा एक्सपीरिएंस....

एंटरटेनमेंट डेस्क, Haddi Nawazuddin Siddiqui spent days with transgender women : हड्डी ( Haddi) के फर्स्ट लुक रिलीज़ होने के बाद से, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ( Nawazuddin Siddiqui )  एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मांझी एक्टर ने इसमें एक ट्रांसजेंडर महिला का किरदार अदा किया है । बी टाउन ही नहीं इंटरनेट पर इसको लेकर ज़बरदस्त चर्चाएं जारी हैं।  नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री  से इंतज़ार है। सिद्दीकी खुद ट्रांसजेंडर महिलाओं  के बारे में क्या सोचते हैं, इसको लेकर भी फैंस में उत्सुकता है। 

 नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने हड्डी में अपना किरदार अदा करने के लिए रियल लाइफ  की ट्रांसजेंडर महिलाओं के साथ वक्त बिताया है। इस बारे में उन्होंने अपने एक्पीरिएंस को मीडिया के साथ शेयर किया है। 
 
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के लुक को लेकर चर्चाएं जारी 
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, जो किसी भी किरदार को जीवंत कर देने के लिए जाने जाते हैं। वे एक बार फिर ट्रांसजेंडर महिला  के चुनौतीपूर्ण किरदार में नज़र आएंगे। इस फिल्म में उनका लुक पहले  ही सामने आ गया है। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रहीं हैं। इस फिल्म ने दर्शकों के अलावा क्रिटिक्स का भी ध्यान खींचा है। 

 

 

नवाज़ुद्दीन को है शूटिंग का इंतज़ार
नवाज़ुद्दीन ने अपने इस नए किरदार के बारे में कॉमेन्ट भी किया है, उन्होंने कहा, "मैंने कई तरह की दिलचस्प भूमिकाएं अब तक निभाई हैं, लेकिन हड्डी का किरदार बेहद खास है, इस तरह का कैरेक्टर मैंने पहले कभी नहीं  किया है।  यह मुझे मदद भी करेगा एक एक्टर के तौर पर मैं इसे कैसे पेश करूंगा, मुझे खुद इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने को लेकर एक्साइटमेंट है।  

ट्रांसजेंडर महिलाओं के साथ बिताया वक्त
हड्डी में रियल लाइफ की ट्रांस महिलाओं के साथ काम करना एक यूनिक एक्सपीरिएंस था, इस कम्यूनिटी के बारे में समझने और अधिक जानने का मुझे मौका मिला, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी कहते हैं, उन्होंने इस फिल्म के लिए 80 से अधिक रियल लाइफ  ट्रांसजेंडर लोगों के साथ काम किया है। उनकी मौजूदगी ने मुझे इंस्पायर  किया।

हड्डी की शूटिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म का एक बड़ा हिस्सा नोएडा और गाजियाबाद सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शूट किया जाएगा। यह अगले वर्ष  2023 में रिलीज़ हो सकती  है।

ये भी पढ़ें- 
450 करोड़ रुपए में बन रही 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट तय, जानिए कब आ रही है अल्लू अर्जुन की फिल्म?
सुहाना के स्टाइल पर भारी पड़े शाहरुख खान, कूल लुक यहां नजर आई बाप-बेटी की जोड़ी VIDEO

शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने ठुकराया करन जौहर का ऑफर, सामने आई चौंकाने वाली वजह
फेमस एक्ट्रेस को मल्टीपल कार्डियक अरेस्ट के बाद वेंटीलेटर पर किया शिफ्ट, हालत नाजुक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण