Happy Birthday Paresh Rawal : अदाकारी में दिखती ही इंजीनियरिंग, विलेन से लेकर कॉमेडियन तक हर रोल में हैं फिट

 परेश रावल ने लाइन में आने से पहले कभी सोचा नहीं था कि वे एक्टिंग करेंगे। वे तो इंजीनियर बनकर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनाने के ख्वाब देखते थे। उन्होंने कॉमर्स की पढ़ाई करने के अलावा सिविल  इंजीनियरिंग की भी शिक्षा ग्रहण की है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Happy Birthday Paresh Rawal :  बॉलीवुड के चरित्र अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) ने हर तरह के रोल अदा करके खुद को साबित किया है।    बेहतरीन अदाकारी और शानदार डायलॉग के दम पर उन्होंने एक अलग पहचान बनाई है। आज परेश रावल के नाम पर फिल्में चलती हैं। वे एक टॉप एक्टर की तरह फिल्मों को बंपर ओपनिंग दिलाने में सक्षम हैं। 

Latest Videos

सिविल  इंजीनियरिंग बनने की थी ख्वाहिश

परेश रावल ने विलेन के तौर पर करियर शुरु किया था। इसके बाद उन्होंने चरित्र अभिनेता के तौर पर यादगार किरदार निभाए। इसके बाद जब उन्होंने कॉमिक रोल निभाने शुरू किए तो उनका जबरदस्त टाइमिंग ने तो जैसे जादू ही कर दिया। गोलमाल, हेराफेरी, हंगामा जैसी फिल्में में उनकी अदाकारी ने लोगों को ऐसा गुदगुदाया कि फिल्मों ने सफलता के झंडे गाड़ दिए। हालांकि परेश रावल ने इस लाइन में आने से पहले कभी सोचा नहीं था कि वे एक्टिंग करेंगे। वे तो इंजीनियर बनकर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनाने के ख्वाब देखते थे। उन्होंने कॉमर्स की पढ़ाई करने के अलावा सिविल  इंजीनियरिंग की भी शिक्षा ग्रहण की है। 

सिविल इंजीनियर बनने की थी ख्वाहिश 
कॉमेडी के शहंशाह परेश रावल का बर्थडे आज यानि  30 मई को है, साल 1955 में उनका जन्म मुंबई में हुआ था। उनकी शुरुआती शिक्षा मुंबई में हुई, मुंबई के ही विले पार्ले के नर्सी मूंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकनॉमिक्‍स से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की थी। यहीं से उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। इसके बाद परेश सिविल इंजीनियरिंग की फील्ड में नौकरी की तलाश शुरू कर दी।  वे मुंबई की गगनचुंबी इमारतों  को देखकर ऐसी ही शानदार बिल्डिंग वर्क करना चाहते थे। 

 

थिएटर ने दिलाया मुकाम
हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, परेश (Paresh Rawal) को एक्टिंग का शौक तो बचपन से ही था, हालांकि उन्होंने इसे करियर बनने के बारे में उस समय सोचा नहीं था। वे कॉलेज के दिनों में थिएटर करने लगे थे। परेश ने साल 1982 में गुजराती फिल्म 'नसीब नी बलिहारी' से अपने अभिनय की दुनिया में कदम रखा। साल 1984 में उन्होंने फिल्म 'होली' से हिंदी फिल्मों में एंट्री करके अपना सुनहरा सफर शुरू किया । इसके बाद फिर उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने कैरेक्टर एक्टिंग से लेकर विलेन फिर कॉमिक रोल करके सभी को अपना दीवान बना लिया। परेश रावल को जन्मदिन की अनेक शुभकामनाएं। 

 

 

और पढ़ें:

सिद्धू मूसेवाला की मौत को लेकर गहरे सदमे में Mika Singh, कहा-शर्म आती है खुद को पंजाबी बोलने पर

शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को फंसाने की वजह का शत्रुघ्न सिन्हा ने किया खुलासा, NCB पर भी बोला हमला

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!