वायरल है बेटी के साथ हरभजन सिंह की ये तस्वीर, आ रहे ऐसे रिएक्शन

Published : Oct 02, 2019, 05:16 PM ISTUpdated : Oct 02, 2019, 06:41 PM IST
वायरल है बेटी के साथ हरभजन सिंह की ये तस्वीर, आ रहे ऐसे रिएक्शन

सार

हाल ही में हरभजन ने अपनी बेटी और परिवार के साथ तीन फोटोस् शेयर की हैं, डॉटर्स डे के मौके पर बेटी हिनाया के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए उन्होंने पोस्ट के साथ प्यारा सा कैप्शन भी लिखा।

मुंबई (Mumbai). भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, इंस्टाग्राम पर आए दिन उनकी नई-नई पोस्ट्स आती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी और परिवार के साथ तीन फोटोज शेयर की हैं, डॉटर्स डे के मौके पर बेटी हिनाया के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए उन्होंने पोस्ट के साथ प्यारा सा कैप्शन भी लिखा।

उन्होंने लिखा "पापा आपसे बहुत प्यार करते हैं"

 

 

हरभजन के फैन्स ने पोस्ट पर कमेंट करके दोंनो की इन तस्वीरों की खुब तारीफें कीं, किसी ने लिखा "हिनाया फोन पर आपसे सिर्फ 'आजाओ पापा' ही कहती है" तो किसी ने कहा "बिलकुल अपनी मॉं की तरह प्यारी है" और किसी ने कहा "पापा की परी"  

 

हरभजन की पत्नी ने किया है कई बॉलीवुड फिल्मों में काम
हरभजन की शादी 29 अक्टुबर 2015 को गीता बसरा से हुई थी और बेटी हिनाया का जन्म 27 जुलाई 2016 को हुआ था। गीता पहले बॉलीवुड की द ट्रेन, दिल दे दिया सहित कई फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं।  

PREV

Recommended Stories

नहीं रहे डिनो मोरिया के पिता, एक्टर ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर कही यह बात
Oscar 2026: ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई Homebound, करण जौहर ने ऐसे जताई खुशी