HBD आर माधवन : रियल हीरो की रंग लाई मेहनत, बेटे ने भारत को गोल्‍ड मेडल दिलाकर पिता को दिया बेस्ट गिफ्ट

बॉलीवुड स्‍टार आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन (Vedanta Madhavan) ने इसी साल अप्रेल के महीने में डेनिश ओपन में पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल कॉम्पीटिशन  में अलेक्जेंडर एल ब्योर्न को उनके ही देश में 0.10 सेकेंड के अंतर से हराकर गोल्‍ड मेडल पर कब्जा जमाया था। 
 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Vedanta Madhavan gave best gift to father by getting India gold medal : आज यानि 1 जून को सुपरस्‍टार आर माधवन ( R Madhavan) का जन्मदिन है। माधवन ने हिंदी फिल्मों में हर तरह की भूमिकाएं निभाई हैं। वे गंभीर रोल मे दिखें तो उन्होंने कई फिल्मों में गुदगुदाया भी है। एक्टर कभी किसी विवादों में नहीं पड़े, हमेशा एक आइडल पर्सन की तरह ही नज़र आए। 

Latest Videos

एक्टर नहीं बेटे को बनाया स्पोर्टस पर्सन

माधवन जितने अच्छे एक्टर हैं, उतने ही ख्यालमंद पिता भी हैं। उन्होंने दूसरे नायकों की तरह अपने बच्चे को फिल्मों में करियर बनाने की बजाए स्पोर्टस की रियलस्टिक दुनिया से रुबरु कराया । वहीं उनके बेटे की मेहनत रंग लाई है। बॉलीवुड स्‍टार आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन (Vedanta Madhavan) ने इसी साल अप्रेल के महीने में डेनिश ओपन में पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल कॉम्पीटिशन  में अलेक्जेंडर एल ब्योर्न को उनके ही देश में 0.10 सेकेंड के अंतर से हराकर गोल्‍ड मेडल पर कब्जा जमाया था। 

 वेंदात पहले ही दे चुके बेस्ट गिफ्ट
स्विमिंग एक्सपर्ट वेदांत माधवन ने कोपेनहेगन में शानदार परफॉर्मंस देते हुए डेनिश ओपन में पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में इंडिया कामान बढ़ाते हुए गोल्‍ड मेडल पर कब्जा जमाया था। मात्र 16 साल की उम्र में वेदांत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 8.17.28 की टाइमिंग से स्पर्धा जीती। उनके सबसे नज़दीक स्थानीय तैराक अलेक्जेंडर एल ब्योर्न रहे,दोनों के बीच 0.10 सेकेंड का अंतर था। इस बड़ी उपलब्धि से आर माधवन बेहद खुश नज़र आए थे। इस साल उनके बेट का दिया गया ये बेस्ट गिफ्ट है। 

आर माधवन के ये नाम है फेमस
आर माधवन का 1 जून 1970 को झारखण्ड के जमशेदपुर में उनका जन्म हुआ था। एक्टर का पूरा नाम रंगनाथन माधवन है, बता दें कि 'रंगनाथन' उनके पिता का नाम है। माधवन को फिल्म इंडस्ट्री में 'मैडी चेट्टा', 'मैडी अन्ना'  'मैडी भाई', 'मैडी पाजी', 'मैडी भाईजान', 'मैडी सर' जैसे संबोधन दिए गए हैं। उनकी फिल्म  तनु वेड्स मनु और इसका सीक्वल भी सुपरहिट साबित हुई थी। इसके अलावा उनकी फिल्मों ने बॉलीवुड में शानदार बिजनेस किया है। हम मार माधवन को उनके जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। 

 


ये भी पढ़ें-

पीएम नरेंद्र मोदी ने सिंगर KK के निधन पर जताया शोक, 'छोड़ आए हम वो गलियां' गाने को आवाज़ देकर अमर हो गए केके
सलमान खान नहीं उसके हमशक्ल को देखकर बजा रहे थे आप तालियां, बॉडी डबल ने इन फिल्मों में किया काम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts