इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आयोजन गोवा में होने वाला है। फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड से जुड़े दो हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। बॉलीवुड एक्ट्रेस सह सांसद हेमा मालिनी (hema Malini) और गीतकार प्रसून जोशी( prasoon joshi ) को इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।
मुंबई. इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आयोजन गोवा में होने वाला है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सह सांसद हेमा मालिनी (hema Malini) और गीतकार प्रसून जोशी( prasoon joshi ) को इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इस बाबत जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि पहली बार इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भाग लेंगे। फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 20 से 28 नवंबर से के बीच गोवा में किया जाएगा।
फिल्म इंडस्ट्री में ड्रीम गर्ल का अहम योगदान
हेमा मालिनी का फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा योगदान रहा है। वो एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर और डांसर भी हैं। अभिनेत्री ने 1963 में तमिल फिल्म इधुसथियाम से डेब्यू किया था। इसके बाद 1968 में 'सपनों का सौदागर' मूवी से बॉलीवुड में एंट्री ली। पहली ही फिल्म में राजकपूर का साथ मिलने के बाद अदाकारा कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखी। उन्होंने बॉलीवुड के तमाम सुपरस्टार के साथ काम किए और कई हिट फिल्में दी। जिसमें शोले, सीता और गीता, सत्ते पे सत्ता, बागबान जैसी फिल्में हैं। अपने करियर में उन्होंने 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
पद्मश्री से सम्मानित हो चुकी हैं हेमा
साल 2000 में हेमा मालिनी को भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री (padm shree) से नवाजा गया था। इतना ही नहीं भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए हेमा मालिनी को साल 2012 में सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय ने मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की थी।
हेमा मालिनी फिलहाल बीजेपी से मथुरा से सांसद हैं। वो संसद में लगातार जनता से जुड़े मुद्दे उठाती हैं। इसके साथ ही वो अभी भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं।
गीतकार प्रसून जोशी को 2015 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया
वहीं, प्रसून जोशी गीतकार, स्क्रीनराइटर, लेखक और एडगुरु भी हैं। उन्होंने कई बेहतरीन गाने और कविताएं लिखी हैं। उत्तराखंड के अल्मोड़ा नगर स्थित मोहल्ला स्यूनराकोट में 16 सितंबर 1971 में उनकी पैदाइश हुई। अनूठी लेखनी व दिल को छू जाने वाले गीतों की रचना के लिए वर्ष 2015 में पद्मश्री सम्मान दिया गया।
इस्तवान स्ज़ाबोस को मिलेगा ये अवॉर्ड
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड अमेरिकन फिल्ममेकर मार्टिन स्कॉर्सेसे और हंगेरियन फिल्म निर्माता इस्तवान स्ज़ाबोस को दिया जाएगा। फिल्म फेस्टिवल में कई सारी मूवीज की स्क्रीनिंग होगी. इनमें अ संडे इन द कंट्री, ऑल द मनी इन द वर्ल्ड, At Eternity's Gate,'Breathless शामिल है। जानकारी की मानें तो साउथ की एक्ट्रेस समांथा प्रभु समारोह की स्पीकर होंगी।
और पढ़ें:
Nayanthara Birthday: Samantha ने अपने बेस्टी नयनतारा का सेलिब्रेट किया बर्थ डे, लिखा पावरफुल नोट
करण जौहर की फिल्म Yodha का फर्स्ट लुक रिलीज, सिद्धार्थ मल्होत्रा को देख हैरान हुए फैंस