करण जौहर की फिल्म Yodha का फर्स्ट लुक रिलीज, सिद्धार्थ मल्होत्रा को देख हैरान हुए फैंस

Published : Nov 18, 2021, 03:32 PM IST
करण जौहर की फिल्म Yodha का फर्स्ट लुक रिलीज, सिद्धार्थ मल्होत्रा को देख हैरान हुए फैंस

सार

सिद्धार्थ मल्होत्रा के अच्छे दिन चल रहे हैं। फिल्म  'शेरशाह' (Shershaah) की जबरदस्त सफलता के बाद उनके पास फिल्म के ऑफर्स लगातार आ रहे हैं। इस बीच करण जौहर ने इन्हें अपनी फिल्म 'योद्धा' में साइन कर फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया। 

मुंबई. करण जौहर (Karan Johar) की पहली ऐक्शन फ्रैंचाइज फिल्म 'योद्धा'(Yodha) का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में योद्धा सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) बनने वाले हैं। वो इस फिल्म के मुख्य किरदार होंगे। इस फिल्म को सागर अंब्रे (Sagar ambre) और पुष्कर ओझा(Pushkar ojha) डायरेक्ट करने वाले हैं। 'योद्धा' के जरिए धर्मा प्रॉडक्शन्स की पहली ऐक्शन फ्रैंचाइज शुरू कर रहे हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा के चल रहे अच्छे दिन 
सिद्धार्थ मल्होत्रा के अच्छे दिन चल रहे हैं। फिल्म  'शेरशाह' (Shershaah) की जबरदस्त सफलता के बाद उनके पास फिल्म के ऑफर्स लगातार आ रहे हैं। डायरेक्टर-प्रोड्यूसर उनके साथ काम करने के लिए नॉक पर नॉक किए जा रहे हैं। इस बीच करण जौहर ने इन्हें अपनी महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट में साइन करके फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज कर दिया। 

11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी 'योद्धा'
योद्धा मूवी 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  फिल्म के पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा फियर्स लुक में नजर आ रहे हैं। वो इस लुक में गजब लग रहे हैं। फैंस को उनका ये अंदाज बेहद ही पसंद आ रहा है। करण जौहर को सिद्धार्थ मल्होत्रा को साइन करने के लिए फैंस बधाई दे रहे हैं। इसके अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी फिल्म के लिए जमकर बधाई दे रहे हैं। 

बाकी कलाकारों के नाम नहीं आए सामने
हालांकि अभी यह बात सामने नहीं आई है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा इस फिल्म में और कौन नजर आने वाला है। जानकारी की मानें तो जल्द ही अन्य कलाकारों का खुलासा किया जाएगा। फिल्म के लीड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी सोशल मीडिया पर 'योद्धा' के बारे में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए क्योंकि यह एक जबरदस्त राइड होगी।

पहली ऐक्शन फ्रैंचाइज 
कई हिट फिल्में देने वाले करण जौहर ने हाल ही सोशल मीडिया पर अनाउंस किया था कि वह धर्मा प्रॉडक्शन्स की एक धमाकेदार ऐक्शन फ्रैंचाइज की अनाउंसमेंट करने जा रहे हैं। जिसका पहला लुक आज जारी कर दिया गया।फैंस अब इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार करने वाले हैं। 

और पढ़ें:

शाहिद कपूर की एक्शन फिल्म 'BULL' इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, सामने आई रिलीज डेट

अब इस कॉमेडियन पर भड़की Kangana Ranaut, आतंकवादी काम करने वाला बता कर दी ये मांग

ज्योतिष की नजरों से जानें कैसी होगी Katrina Kaif और Vicky Kaushal की शादीशुदा जिंदगी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक
आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स ने ऑफिस से निकाला, सुनील ग्रोवर की धमाकेदार कॉमेडी का VIDEO