हेमा मालिनी और प्रसून जोशी को इस साल इंडियन फिल्म पर्सनालिटी अवॉर्ड

एक्ट्रेस हेमा मालिनी लेखक प्रसून जोशी को इस साल इंडियन फिल्म पर्सनालिटी अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। दोनों को यह सम्मान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में दिया जाएगा।

मुंबई। एक्ट्रेस हेमा मालिनी लेखक प्रसून जोशी को इस साल इंडियन फिल्म पर्सनालिटी अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। दोनों को यह सम्मान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में दिया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को बताया कि कार्यक्रम का आयोजन 20 से 28 नवंबर से के बीच गोवा में किया जाएगा। हेमा मालिनी यूपी (Uttar Pradesh) के मथुरा से भाजपा (BJP) की सांसद हैं, जबकि प्रसून जोशी कवि, लेखक, स्क्रिप्ट राइटर और गीतकार हैं। वे वे विज्ञापन जगत की गतिविधियों से भी जुड़े हैं। फिल्म तारे जमीं पर के गीत ‘मां...’ के लिए उन्हें 'राष्ट्रीय पुरस्कार' भी मिल चुका है। प्रसून जोशी सेंसर बोर्ड के चेयरमैन भी हैं। 16 अक्टूबर 1948 के तमिलनाडु के अम्मानकुडी में हेमा मालिनी का जन्म हुआ. हेमा मालिनी ने 1963 में तमिल फिल्म इधुसथियाम से डेब्यू किया था।

2000 में हेमा को मिला था पद्मश्री
डेब्यू के बाद उन्होंने 1968 में बतौर लीड एक्ट्रेस सपनों का सौदागर से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसके बाद उन्होंने शोले, सीता और गीता, सत्ते पे सत्ता, बागबान समेत 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। 2000 में हेमा मालिनी को पद्मश्री से नवाजा गया था। वह नेशनल फिल्म डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन की चेयरपर्सन भी रह चुकी हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बताया कि पहली बार इस साल ओटीटी (Ott) प्लेटफॉर्म्स भी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भाग लेंगे। सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड अमेरिकन फिल्ममेकर मार्टिन स्कॉर्सेसे और हंगेरियन फिल्म निर्माता इस्तवान स्ज़ाबोस को दिया जाएगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts