नेहा कक्कड़ की शादी को लेकर आया एक्स ब्वॉयफ्रेंड हिमांश कोहली का रिएक्शन, कही ये बात

नेहा कक्कड़ (Neha kakkar) इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के  मुताबिक नेहा 23 अक्टूबर को राइजिंग स्टार फेम रोहन प्रीत सिंह (Rohan Preet Singh) से शादी करने वाली हैं। हालांकि इन खबरों पर दोनों की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है। इसी बीच नेहा कक्कड़ के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रहे हिमांश कोहली का रिएक्शन आया है।

मुंबई। नेहा कक्कड़ (Neha kakkar) इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के  मुताबिक नेहा 23 अक्टूबर को राइजिंग स्टार फेम रोहन प्रीत सिंह (Rohan Preet Singh) से शादी करने वाली हैं। हालांकि इन खबरों पर दोनों की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है। इसी बीच नेहा कक्कड़ के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रहे हिमांश कोहली का रिएक्शन आया है। हिमांश ने नेहा की शादी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि अगर नेहा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं तो ये अच्छी बात है। बता दें कि रोहनप्रीत को राइजिंग स्टार शो से फेम मिला था, जिसके बाद वो मुझसे शादी करोगे शो में शहनाज गिल से शादी करने के दावेदार बनकर एंटर हुए थे।

After Neha Kakkar, Himansh Kohli Opens Up About Their Relationship, Says  'Jodi Is Working'

Latest Videos

नेहा और रोहन प्रीत की शादी को लेकर हिमांश कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें दोनों की लव स्टोरी के बारे में इससे पहले नहीं पता था। लेकिन वो नेहा के वेलविशर हैं। हिमांश ने कहा, अगर नेहा वाकई शादी कर रही है तो मैं उसके लिए बहुत खुश हूं। वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही है। 

हिमांश और नेहा 2018 के आखिर तक रिलेशनशिप में थे। हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। हिमांश से जुदा होने के बाद नेहा इतनी टूट गई थीं कि वो कई बार रियलिटी शो में ही रो पड़ी थीं। नेहा कक्कड़ और हिमांश 2014 से चार सालों तक रिलेशन में रहे थे। खबरें थीं कि दोनों जल्द शादी भी करेंगे लेकिन इसी बीच दोनों के ब्रेकअप की खबर सामने आ गई। इसके बाद नेहा का नाम आदित्य नारायण से भी जुड़ा था। इंडियन आइडल में उदित नारायण भी स्पेशल गेस्ट बनकर आए थे जहां उन्होंने नेहा को अपनी बहू कहकर बुलाया था। हालांकि ये सब शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए किया गया था।

Neha Kakkar Birthday Special After Breakup With Himansh Kohli Cried In  Reality Show - ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ की हो गई थी ऐसी हालत, रियलिटी शो  में ही खूब बहाए थे

नेहा कक्कड़ से ब्रेकअप के बाद हिमांश ने कहा था- मुझे नहीं पता कि सोशल मीडिया पर नेहा की सारी सीक्रेट पोस्ट मुझसे क्यों जोड़ी जाती थीं जबकि मैं जानता हूं कि वो मेरे लिए नहीं थीं। कभी-कभी दो लोग साथ रहते हैं तो उन्हें एहसास होता है कि वो एक दूसरे के लिए सही नहीं है। ये होता है और यही हुआ है'।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts