Vikram Vedha Teaser Release:  कहानी सुनाकर अच्छे और बुरे का फर्क बताएंगे ऋतिक रोशन, एक्शन अवतार में दिखे सैफ

Published : Aug 24, 2022, 12:06 PM ISTUpdated : Aug 24, 2022, 04:05 PM IST
Vikram Vedha Teaser Release:  कहानी सुनाकर अच्छे और बुरे का फर्क बताएंगे ऋतिक रोशन, एक्शन अवतार में दिखे सैफ

सार

साल 2017 में रिलीज हुई माधवन और विजय सेतुपति स्टारर तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' की हिंदी रीमेक का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म के हिंदी रीमेक में माधवन वाला विक्रम का किरदार सैफ अली खान और विजय सेतुपति वाला वेधा का किरदार ऋतिक रोशन प्ले करते हुए नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म के टीजर में ऋतिक और सैफ दोनों के ही एक्शन अवतार देखने काे मिल रहे हैं। जहां ऋतिक इसमें वेधा (Vedha) नाम के डॉन का रोल प्ले करेंगे, वहीं सैफ यहां विक्रम (Vikram) नाम के पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म के टीजर में दोनों एक्टर्स का एक्शन अवतार देखने का मिल रहा है। वहीं इसमें ऋतिक और सैफ के अलावा राधिका आप्टे (Radhika Apte) और रोहित सराफ (Rohit Saraf) भी नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

टीजर में दिखा दोनों का एक्शन अंदाज
फिल्म के टीजर में ऋतिक रोशन कहीं तलवार चलाते दिखे तो कहीं एके 47, वहीं सैफ अली खान धड़ाधड़ पिस्टल यूज करते नजर आए। 1.54 सेकंड का टीजर पूरी तरह से ऋतिक और सैफ के ही कंधों पर टिका हुआ है। इसमें टॉप लेवल एक्शन है और साथ ही यह दमदार डायलॉगबाजी और थ्रिलर से भरपूर है। बता दें कि इसे फिल्म के हिंदी वर्जन को भी ऑरिजनल फिल्म के मेकर्स पुष्कर-गायित्री ने ही डायरेक्ट किया है।

यहां देखें फिल्म का टीजर...


क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक ऐसे विक्रम नाम के एक पुलिस वाले और वेधा नाम के एक गैंगस्टर के इर्द-गिर्द बुनी गई है। दोनों एक दूसरे की मदद के बिना कुछ भी नहीं कर सकते। विक्रम को वेधा को पकड़ना और वो कई बार उसे पकड़ भी लेता है पर वेधा हर बार उसे एक कहानी में उलझाकर भाग जाता है। बता दें कि इस फिल्म में ऋतिक यूपी एक डॉन के रोल में नजर आएंगे।

दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं ऋतिक-सैफ
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब ऋतिक और सैफ साथ काम करते नजर आएंगे। इससे पहले दोनों 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'न तुम जानो न हम' में भी साथ नजर आए थे। इसके अलावा दोनों 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'लक बाय चांस' में भी साथ दिखे थे पर उस फिल्म में सैफ अली खान का एक्सटेंडेट कैमियो रोल था। इस फिल्म के जरिए दोनों अब एक बार फिर से 13 साल बाद साथ काम करते नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए ऋतिक 3 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं।

और पढ़ें...

नवाज का नया लुक देखकर इंटरनेट यूजर्स को याद आईं अर्चना पूरन सिंह, एक्ट्रेस बोलीं- 'यह तुलना मेरी तारीफ है' 

एक्टर बनने के लिए घर से भागी थीं शहनाज गिल, पहली सैलरी सुनकर उड़ जाएंगे होश 

ऑटो की सीट पर लेट श्वेता तिवारी की बेटी ने दिया सेक्सी पोज, पलक की अदाएं देख लोगों ने जताई ये इच्छा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी
6 PHOTO में देखें कृति सेनन की बहन की क्रिश्चियन वेडिंग, दूल्हा-दुल्हन ने किया Kiss