बढ़ी दाढ़ी, सिर से टपकता खून और गॉगल लगाए दिखे Hrithik Roshan, सामने आया फिल्म Vikram Vedha का पहला लुक

Published : Jan 10, 2022, 09:55 AM IST
बढ़ी दाढ़ी, सिर से टपकता खून और गॉगल लगाए दिखे Hrithik Roshan, सामने आया फिल्म Vikram Vedha का पहला लुक

सार

ऋतिक रोशन  48 साल के हो गए हैं। जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा से जुड़ा उनका पहला लुक सामने आया है। ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- वेधा। 

मुंबई. ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) 48 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 10 जनवरी, 1974 को मुंबई में हुआ था। जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) से जुड़ा उनका पहला लुक सामने आया है। ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- वेधा। उनकी फोटो देख फैन्स क्रेजी हो गए हैं। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि उनकी दाढ़ी बढ़ी है, सिर से खून टपक रहा है और उन्होंने गॉगल लगा रखा है। उन्होंने डार्क रंग का कुर्ता कैरी कर रखा है, जिसपर सफेद रंग की एब्रायडरी बनीं हुई है। आपको बता दें कि ये फिल्म तमिल फिल्म विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक है। इसमें उनके साथ लीड रोल में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) नजर आएंगे।


एक्शन थ्रिलर फिल्म है विक्रम वेधा
ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा की शूटिंग दुबई में शुरू हो गई है। 2017 की एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम वेधा के रीमेक को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है। इस फिल्म का इंतजार काफी वक्त से फैन्स कर रहे हैं। फिल्म में सैफ पुलिस वाले का और ऋतिक गैंगस्टर का रोल प्ले करेंगे। वहीं, तमिल फिल्म की बात करें तो इसमें आर माधवन ने पुलिस इंस्पेक्टर का और गैंगस्टर के किरदार में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) नजर आए थे। फिल्म का डायरेक्शन पुष्कर और गायत्री ने किया था। यही जोड़ी इस रीमेक को भी डायरेक्ट कर रही है। बता दें कि ये फिल्म 2022 में रिलीज होगी।


19 साल बाद साथ दिखेंगे साफ-ऋतिक
आपका बता दें कि सैफ और ऋतिक 19 साल बाद एक बार फिर स्क्रीन पर आपस में भिड़ते नजर आएंगे। इससे पहले दोनों साल 2002 में फिल्म ना तुम जानो ना हम में दिखे थे। बता दें कि ऋतिक रोशन आखिरी बार 2019 में आई फिल्म वॉर में नजर आए थे। वैसे, रिपोर्ट्स की मानें तो वे जल्दी ही दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म फाइटर में नजर आएंगे। हालांकि, अभी इस फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई। दीपिका फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी है। 


लंबे समय से नहीं दिखे फिल्म में
ऋतिक रोशन लंबे समय से किसी फिल्म में नजर आए है। वे आखिर बार फिल्म वॉर में दिखेंगे, जिसने बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया था। अब खबर आ रही है कि ऋतिक हॉलीवुड एक्ट्रेस  सामंथा लॉकवुड (Samantha Lockwood) के साथ किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। हाल ही में सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पर सामंथा के साथ फोटोज शेयर की थी। एक फोटो में दोनों एक साथ कैमरा में पोज दे रहे थे। वहीं, दूसरे फोटो में दोनों एक-दूसरे से बातें करते नजर आ रहे थे। इन फोटोज उन्होंने लिखा- फिल्मी परिवार से आने वाले इस एक्टर से मिलने में मजा आया, एक्शन पसंद है और हवाई… सुपरस्टार @hrithikroshan.पिछले काफी समय से सामंथा और ऋतिक किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं, इसकी खबरें आ चुकी हैं लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

 

ये भी पढ़ें
Hrithik Roshan Birthday: बचपन में थी 1 गंभीर बीमारी, महज 6 साल की उम्र में रखा था सिल्वर स्क्रीन पर कदम

Hritik Roshan Birthday: जब ऋतिक ने सरेआम की थी Aishwarya Rai की बेइज्जती, बच्चन बहू को लेकर कही थी ऐसी बात

Jacqueline Fernandes ही नहीं इन 11 सेलेब्स के बदन पर भी मिले लव बाइट के निशान, सैफ और उनकी बेटी सारा भी शामिल

हैरान परेशान नजर आई Hema Malni की बेटी, काले कपड़ों में हुई स्पॉट, बच्चों को संभालती दिखी Sunny Leone

Disha Patani ने बिकिनी में दिखाई टोंड बॉडी तो खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए Tiger shroff, कही ये बात

Bigg Boss 15 Updates: Divya Agarwal ने उतारी Shamita Shetty की लू, बोली- कुछ भी कर लें नहीं जीत पाएंगी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dharmendra की एक और प्रेयर मीट होगी, जानिए कब, कहां, कितने बजे समेत पूरी डिटेल
Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग