'वर्ल्ड रैंडम एक्ट ऑफ काइंडनेस डे'पर ऋतिक रोशन ने ब्लड डोनेशन करके लोगों को एक बड़ा संदेश दिया। हीरो के काम की हर तरफ तारीफ हो रही है।
मुंबई. ऋतिक रोशन (Hrithik roshan) बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं जो समाज के लिए काम करते हैं। मानवता के काम में वो बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। हाल ही में एक्टर ने ब्लड डोनेट (खूनदान) करके समाज को एक संदेश दिया है। खूनदान महादान होता है। इससे जिंदगी बचाई जा सकती है। ऋतिक रोशन की ब्लड डोनेट की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लोग एक्टर के काम की तारीफ भी कर रहे हैं।
ऋतिक रोशन ने बल्ड डोनेशन की तस्वीर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट (Hrithik Roshan Post) किया है। जिसमें वो अस्पताल के बेड पर लेटे विक्ट्री का साइन बना रहे हैं। वहीं, उनके दूसरे हाथ पर ड्रिप लगी देखी जा सकती है। एक्टर का दावा है कि उनमें रेयर 'बी-नेगेटिव' ब्लड ग्रुप है, जो दुनिया में बहुत ही कम लोगों में पाया जाता है। यही वजह है कि समय-समय पर अपना खून दान करते रहते हैं।
ऋतिक रोशन ने ब्लड डोनेट को लेकर कही ये बात
इस पोस्ट को साझा करते हुए ऋतिक रोशन ने कैप्शन में लिखा है,'मुझे बताया गया कि मेरा ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव एक रेयर टाइप है। अस्पताल में अक्सर इसकी कमी होती है। अति महत्वपूर्ण ब्लड बैंकों का नगण्य हिस्सा होने का संकल्प लेना। मुझे योगदान करने की अनुमति देने के लिए @kokilabenhospital को धन्यवाद।' एक्टर ने आगे लिखा,'त्रुटिहीन देखभाल और व्यावसायिकता के लिए डॉ राजेश सावंत, डॉ रईस अहमद और डॉ प्रज्ञा को धन्यवाद। क्या आप जानते हैं कि रक्तदान वास्तव में दाताओं के स्वास्थ्य के लिए अच्छा है?'
फैंस ऋतिक के काम की कर रहे सराहना
'वर्ल्ड रैंडम एक्ट ऑफ काइंडनेस डे'पर ऋतिक रोशन ने ब्लड डोनेशन करके लोगों को एक बड़ा संदेश दिया। हीरो के काम की हर तरफ तारीफ हो रही है। फैंस इनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। उनके काम की खूब तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं।
दीपिका के साथ नजर आएंगे ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार 'वॉर' फिल्म में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके अलावा टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर भी थे। अब वो 'फाइटर' फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान के साथ नजर आएंगे।
और पढ़ें:
SaReGaMaPa की विनर Vaishali Mhade को है जान का खतरा, पोस्ट लिख कही ये बड़ी बात
Sunny Leone के साथ हुआ 2 हजार रुपए का Online Fraud, Pan Card का इस्तेमाल कर निकाली रकम