प्रियंका चोपड़ा के पापा की हालत थी बेहद सीरियस तो ऋतिक रोशन ने की थी मदद, एक्ट्रेस ने खुद सुनाया किस्सा

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी 'अनफिनिश्ड' (Unfinished) को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने वर्चुअली इस किताब को लॉन्च किया है। इसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्सों और अनुभवों को शेयर किया है। इसी किताब में प्रियंका ने ऋतिक रोशन की दरियादिली का भी जिक्र किया है।

मुंबई। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी 'अनफिनिश्ड' (Unfinished) को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने वर्चुअली इस किताब को लॉन्च किया है। इसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्सों और अनुभवों को शेयर किया है। इसी किताब में प्रियंका ने ऋतिक रोशन की दरियादिली का भी जिक्र किया है। किताब में प्रियंका चोपड़ा ने उस वाकये का जिक्र किया है, जब वे फिल्म 'कृष' की शूटिंग कर रही थीं। इसी दौरान एक दिन प्रियंका को पता चला कि उनके पिता डॉ. अशोक चोपड़ा एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। 

Priyanka chopra with father के लिए इमेज नतीजे

Latest Videos

प्रियंका के मुताबिक, जब ऋतिक रोशन को उनके पिता की गंभीर हालत के बारे में पता चला तो उन्होंने उनकी मदद के लिए हरसंभव प्रयास किया। यहां तक कि ऋतिक ने एयर इंडिया में अपने अच्छे कॉन्टैक्ट की वजह से मेरे पापा को बोस्टन के लिए आनन-फानन में फ्लाइट की व्यवस्था करवाई थी। 

इसके बाद प्रियंका चोपड़ा के पापा को बोस्टन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां जरूरी सर्जरी हुई और उसके बाद उनकी जान बच गई थी। प्रियंका ने किताब में ऋतिक रोशन का धन्यवाद करते हुए लिखा- अगर उस दौरान हमारे पास ऋतिक और उनके पिता राकेश सर न होते तो मुझे नहीं लगता था कि मेरे पापा जिंदा रह पाते। ऐसा कोई जरिया नहीं है, जिसके द्वारा मैं उनके द्वारा किए गए एहसानों का बदला चुका सकती हूं। वाकई वो घटना मेरे दिल के बेहद करीब है। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और ऋतिक रोशन ने साथ में कृष 3 और अग्निपथ जैसी फिल्मों में काम किया है।

Priyanka chopra with hritik and rakesh के लिए इमेज नतीजे

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM