ऋतिक रोशन का फैन के साथ ऐसा बर्ताव देख भड़के लोग, VIRAL VIDEO देख बोले- इतना एटीट्यूड किस बात का?

Published : Sep 10, 2022, 03:59 PM ISTUpdated : Sep 10, 2022, 06:34 PM IST
ऋतिक रोशन का फैन के साथ ऐसा बर्ताव देख भड़के लोग, VIRAL VIDEO देख बोले- इतना एटीट्यूड किस बात का?

सार

ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म 'विक्रम वेधा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 30 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पुष्कर-गायत्री के निर्देशन वाली इस फिल्म में सैफ अली खान और राधिका आप्टे की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक फैन पर भड़कते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक शुक्रवार रात एक फिल्म की स्क्रीनिंग में बेटों ऋहान और ऋदान के साथ पहुंचे थे। जब वे वहां से घर के लिए लौटने लगे तो बाहर मौजूद पैपराजी और फैन्स ने उन्हें घेर लिया। इतना ही नहीं, एक फैन तो उनके करीब पहुंचकर जबरदस्ती उनके और उनके बेटे के साथ सेल्फी लेने लगा, जिससे ऋतिक को धक्का लगा और वे नाराज हो गए।

ऋतिक ने ऐसे जताई नाराजगी

फैन की हरकत देख ऋतिक रोशन आपा खो बैठे और जोर से चिल्ला पड़े। उन्होंने उस फैन को धक्का दिया और बोले, "धक्का मत दे। क्या कर रहा है तू।" इसके बाद ऋतिक ने दोनों बेटों को कार में बैठाया और वहां से चले गए। सोशल मीडिया पर जब उनका वीडियो वायरल हुआ तो लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ ऋतिक को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ उनके व्यवहार पर आपत्ति जता रहे हैं।

लोग बोले- और करो बॉलीवुड को सपोर्ट

वीडियो देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "यार, इंसान को इंसान रहने दो। क्यों खूद की बेइज्जती कराना ऐसा करके।"

एक यूजर ने लिखा है, "वे स्टार किड्स को हैरेस क्यों करते हैं? विनम्र होकर पूरी इजाजत के साथ स्टार्स के साथ तस्वीरें लेने तक ठीक है। लेकिन यह उनके परिवार का हैरेसमेंट है। बाकी लोगों की तरह उनके फैमिली टाइम का भी सम्मान कीजिए।"

एक यूजर का कमेंट है, "सब नकली हैं। एक सुशांत सिंह राजपूत था सबके लिए सरल एटीट्यूड वाला।" एक यूजर ने पूछा, "इतना एटीट्यूड?"

एक यूजर का कमेंट है, "ये सब बॉलीवुड वालों को कुछ ज्यादा ही घमंड हो गया।" एक यूजर ने लिखा है, "इतना ईगो किस चीज का?  क्या समझ लिया खुद को।" एक यूजर का कमेंट है, "अबे यार। और सपोर्ट करो बॉलीवुड को, साले का एटीट्यूड तो देखो।"

शाहरुख़ खान के साथ भी हुआ था ऐसा 

बता दें कि पिछले महीने शाहरुख़ खान के साथ भी ऐसा ही एक घटना घटी थी, जब एक फैन ने एयरपोर्ट पर उनका हाथ पकड़कर ऊनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की थी। तब शाहरुख़ ने गुस्से में अपना हाथ छुड़ाया था। उस वक्त बेटे आर्यन ने उन्हें शांत किया था।

और पढ़ें...

Brahmastra पर भड़कीं कंगना रनोट, करन जौहर और अयान मुखर्जी को सुना दी जमकर खरी-खोटी

BRAHMĀSTRA: रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग के बाद भी 9 फिल्मों से पिछड़ी 'ब्रह्मास्त्र', रणबीर के जूनियर की फिल्म टॉप 2 में

Brahmastra Box Office Day 1: रणबीर कपूर की फिल्म ने रचा इतिहास, जानिए कितना रहा कलेक्शन

बदनाम कहानियां : सड़क पर पड़ी मिली थी सुपरस्टार्स की यह हीरोइन, SEX के धंधे में ऐसी फंसी कि AIDS से हुई थी मौत

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा
IndiGo की कैंसल होती फ्लाइट्स और पैसेंजर्स के गुस्से के बीच सोनू सूद ने शेयर किया वीडियो