Hrithik Roshan की गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद ने सेल्फी लेते समय देखा बैक फिगर, यूजर्स ने दिए जबरदस्त कॉमेन्ट

सबा आज़ाद ने डीप नेक वाली सिंगल टाइट गाउन पहनी है। ब्राउन कलर के इस आउटफिट में पीछे लांग कट लगा है। इसमें उनका स्टनिंग लुक दिखाई दे रहा है। सबा ने हेयर खुले रखे हैं। वहीं इस पोज़ में वे मोबाइल से सेल्फी लेती दिख रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Hrithik Roshan's girlfriend Saba Azad flaunts her back figure : ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan) और सबा आज़ाद ( Saba Azad) ने करन जौहर की बर्थडे पार्टी में अपने अफेयर को ऑफिशियल कर दिया है। दोनों काफी लंबे वक्त से डेट कर रहे है। इस रिश्ते को लेकर सबा बहुत खुश हैं। उनकी खुशी छिपाए नहीं छिप रही है। सिंगर ने आज यानि 28 मई को इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक सेल्फी लेते हुए छोटी से क्लिप शेयर की है। इसमें उनका नया अंदाज देखने को मिल रहा है।  

सबा आज़ाद ने शेयर की शानदार पिक्स
सबा आज़ाद ने डीप नेक वाली सिंगल टाइट गाउन पहनी है। ब्राउन कलर के इस आउटफिट में पीछे लांग कट लगा है। इसमें उनका स्टनिंग लुक दिखाई दे रहा है। सबा ने हेयर खुले रखे हैं। वहीं इस पोज़ में वे मोबाइल से सेल्फी लेती दिख रही हैं। सबा आज़ाद ने कुछ सेकंड की क्लिप शेयर करते हुए इसमें कैप्शन दिया है- I have no smart caption for this narcissism!! #bts

Latest Videos

 

करन जौहर के 50 वें जन्मदिन के मौके पर साथ दिखे
बता दें कि करन जौहर के 50 वें जन्मदिन के मौके पर ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद साथ-साथ पहुंचे थे। 25 मई की रात मुंबई को यश राज स्टूडियो ( Yash Raj Studios) में करन जौहर ( Karan Johar) की ग्रेंड पार्टी में दोनों ने दिखाई दिए थे। इस  कपल ने उस दौरान ब्लैक एंड ब्लिंक  की थीम पर ड्रेस पहनी थी। इस दौरान कपल ने एक साथ फोटो खिंचवाई थी। 

सोशल मीडिया  ने खोली ऋतिक और सबा आज़ाद की पोल
ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद के बीच अफेयर के रुमर तब शुरू हुए थे, जब सबा और ऋतिक रोशन ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना शुरू किया था। सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर किए जा रहे कॉमेन्ट ने इस रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया था। वही इसके बाद से दोनों अपने -अपने लुक को शेयर कर रहे हैं। वहीं यूजर्स इस पर जबरदस्त  कॉमेन्ट करते हुए सबा के इस लुक पर अपना प्यार बरसाया है। 
 

और पढ़ें:

Jhalak Dikhhla Jaa 10 में TV के ये 7 दिग्गज सितारे आएंगे नजर, दिव्यांका त्रिपाठी को भी मिला ऑफर

लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन के दौरान आमिर खान ने लिए गोल-गप्पे के मजे, फैंस कर रहे फनी कमेंट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts