इस बार सिर्फ मजा ही नहीं, ताज्जुब भी होगा.. इस दिन आ रहा ऋतिक रोशन-सैफ अली की विक्रम वेधा का ट्रेलर

Published : Sep 04, 2022, 12:37 PM IST
इस बार सिर्फ मजा ही नहीं, ताज्जुब भी होगा.. इस दिन आ रहा ऋतिक रोशन-सैफ अली की विक्रम वेधा का ट्रेलर

सार

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा के ट्रेलर रिलीज की डेट सामने आ गई है, कुछ मिनट पहले ही ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर जानकारी दी। पुष्कर-गायत्री की इस फिल्म में राधिका आप्टे भी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों के बुरे हाल के बीच इस महीने कुछ धांसू और बिग बजट फिल्में रिलीज हो रही है। इसी बीच 30 सितंबर को रिलीज हो रही ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) के ट्रेलर आउट होने की डेट सामने आई है। ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म का ट्रेलर 8 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में ऋतिक के साथ सैफ अली खान (Saif Ali kKhan) और राधिका आप्टे (Radhika Apte) लीड रोल में है। पुष्कर और गायत्री की ये फिल्म साउथ फिल्म विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक है। 170 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लंबे समय से बयकॉट करने की डिमांड की जा रही है। महज कुछ मिनट पहले ऋतिक ने पोस्टर शेयर कर लिखा- इस बार सिर्फ मजा ही नाहीं, ताज्जुब भी होगा! #VikramVedhaTrailer 8 सितंबर को होगा रिलीज।


धांसू एक्शन में दिखे ऋतिक-सैफ
शेयर किए पोस्टर में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान धांसू एक्शन में नजर आ रहे है। ऋतिक जहां स्लाइड करते गोलियां चले रहे है तो सैफ गुस्से में दनादन फायर कर रहे है। दोनों का ही लुक काफी एंग्री नजर आ रहा है। वामी कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा- इंतजार नहीं कर सकती। एक फैन ने लिखा- ओ भाईसाहब। एक ने लिखा- ये फोटो इंटरनेट को ब्रेक कर देगी। वहीं, कुछ ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की। आपको बता दें कि विक्रम वेधा में ऋतिक जहां विलेन का किरदार निभा रहे है वहीं सैफ पुलिलवाले के रोल में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर बीच-बीच कई निगेटिव अफवाहें भी उड़ी थी। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि ऋतिक की जिद के वजह से फिल्म का बजट बढ़ गया है। वे देश की जगह की दुबई में फिल्म के कुछ सीन्स की शूटिंग करना चाहते थे हालांकि, बाद में डायरेक्टर ने खुद आगे आकार इसे खबर को महज अफवाह बताया था। 


ऋतिक-सैफ का वर्कफ्रंट
बता दें कि ऋतिक रोशन आखिरी बार फिल्म वॉर में नजर आए थे, जो 2019 में आई थी। यशराज की यह फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी। अब तीन बाद ऋतिक पर्दे पर वापसी कर रहे है। इसके अलावा वह दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म फाइटर में भी नजर आएंगे। ये फिल्म 2023 में रिलीज होगी। वहीं, सैफ अली खान आखिरी बार फिल्म बंटी और बबली में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष है, जिसमें वे प्रभास और कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। 

 

ये भी पढ़ें
अवैध शादी को लेकर बदनाम हुई नुसरत जहां का सामने आया सबसे सेक्सी लुक, बवाल मचा रही बोल्ड PHOTOS

प्रेग्रेंसी की नुमाइश कर फंसी 43 साल की एक्ट्रेस, उधर पैबंद लगे कपड़ों में दिखी कपूर खानदान की बहू

42 साल पहले शक्ति कपूर ने इतने लाख का कर्ज लेकर खरीदा था जो अपार्टमेंट वो अंदर से दिखता है ऐसा, PHOTOS

कौन है Cuttputlli में अक्षय कुमार की कड़क बॉस SHO परमार, जो बिना वर्दी दिखती है इतनी हॉट और SEXY

क्यों 400 करोड़ की Brahmastra को बताया जा रहा सबसे महंगी मूवी, हैरान कर देगी रणबीर कपूर की FEES

SEXY लुक में BAR में पार्टी करने पहुंची काजोल की बेटी, नशे में धुत्त खुशी कपूर के लड़खड़ाए कदम, PHOTOS

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 Box Office: सनी देओल की फिल्म ने तोड़े पहले सोमवार के सारे रिकॉर्ड, बनी नं.1 फिल्म
बॉबी देओल इन 6 धमाकेदार फिल्मों से हिलाएंगे BOX OFFICE, 4 में बने खूंखार विलेन