- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अवैध शादी को लेकर बदनाम हुई नुसरत जहां का सामने आया सबसे सेक्सी लुक, बवाल मचा रही बोल्ड PHOTOS
अवैध शादी को लेकर बदनाम हुई नुसरत जहां का सामने आया सबसे सेक्सी लुक, बवाल मचा रही बोल्ड PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. बंगाली एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) कुछ बवाल मचाने वाली फोटोज इंटरनेट का टेम्प्रेचर बढ़ाती नजर आ रही है। दरअसल, सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि नुसरत ने टू पीस बिकिनी पहन रखी है और उसपर जालीदार दुपट्टा ओढ़ रखा है। फोटोज में वे कातिलाना औक सेक्सी अदाएं दिखाकर फैन्स की बेचैनी बढ़ा रही है। बता दें कि वे अपने तथाकथित पति और एक्टर यशदास गुप्ता (Yash Dasgupta) के बीच किनारे वेकेशन एन्जॉय कर रही है। नुसरत कुछ महीने पहले अपनी अवैध शादी को लेकर काफी चर्चा में रही थी और इसे लेकर उनकी खूब बदनामी भी हुई थी। बता दें कि नुसरत ने बिजनेसमैन निखिल जैन (Nikhil Jain) से तुर्की में शादी की थी और सालभर बाद ही उन्होंने अपनी इस शादी को अवैध बता दिया था, जिसके बाद काफी बवाल मचा था। नीचे देखें वेकेशन मना रही नुसरत जहां की बोल्ड-सेक्सी और हॉट फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
)
नुसरत जहां की वायरल फोटोज में देखा जा सकता है कि वे मल्टी कलर की बिकिनी में समुंदर किनारे पोज देती नजर आ रही है। खुले बाल और गॉगल लगाए नुसरत काफी सेक्सी दिख रही है।
नुसरत जहां वेकेशन मनाते अपनी कुछ हॉट फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। फोटोज में उनका हॉट लुक देखकर फैन्स के पसीने छूट रहे है। इतना ही नहीं फैन्स उनके सेक्सी लुक पर कमेंट्स भी कर रहे है।
नुसरत जहां की फोटोज देखकर कुछ ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की तो कुछ ने उन्हें हॉटी और सेक्सी भी कहा। वहीं, कुछ उनपर भद्दे कमेंट्स भी कर रहे है। एक ने लिखा- ये हमारी सांसद है शरम करो।
एक शख्स ने नुसरत जहां को मिया खलीफा का बंगाली वर्जन कह दिया। एक अन्य ने लिखा- हर कोई जीरो फिगर में अच्छा नहीं लगता है। एक ने फिगर देखकर नुसरत को सलाह दी- कुछ खाया पिया करो।
आपतो बता दें कि नुसरत जहां ने जब निखिल जैन से इंटरकास्ट मैरिज की तभी से वो विवादों में आ गई थीं। उन्होंने तुर्की के बोरडम में शादी की थी। इस शादी को लेकर काफी बवाल हुआ था। इतना ही नहीं कुछ मौलवियों ने तो नुसरत के खिलाफ फतवा भी जारी कर दिया था।
निखिल जैन से शादी करने के कुछ महीने बाद इस शादी को अवैध बता दिया था। उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि एक विदेशी जमीन पर होनी वाली यह शादी मैरिज रेगुलेशन के हिसाब से अमान्य है। दो मजहब के लोगों के बीच हुई इस शादी को भारत में वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा हो ही नहीं पाया।
शादी के कुछ महीने बाद ही नुसरत जहां का नाम उनके को-स्टार यश दासगुप्ता के साथ जुड़ने लगा था। और इस बात पर तब और पक्की मोहर लग गई थी जब नुसरत के प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई थी।
ये भी पढ़ें
प्रेग्रेंसी की नुमाइश कर फंसी 43 साल की एक्ट्रेस, उधर पैबंद लगे कपड़ों में दिखी कपूर खानदान की बहू
कौन है Cuttputlli में अक्षय कुमार की कड़क बॉस SHO परमार, जो बिना वर्दी दिखती है इतनी हॉट और SEXY
क्यों 400 करोड़ की Brahmastra को बताया जा रहा सबसे महंगी मूवी, हैरान कर देगी रणबीर कपूर की FEES
फीका रहा अर्पिता खान का गणेश उत्सव, न सलमान ने दिखाया इंटरेस्ट, न ही पहुंचे खास सेलेब्स, PHOTOS