Hrithik Roshan के घर की दीवार पर सीलन देख एक बोला- सस्ता वाला सीमेंट लगवाया था क्या, दीवार में सीलन आ गई

ऋतिक रोशन ने बुधवार सुबह-सुबह अपने घर के कमरे में बैठ हुए एक सेल्फी शेयर की है। इस फोटो में उनकी मां पिंकी रोशन भी नजर आ रही हैं। उनके द्वारा शेयर की फोटो में एक चीज ने सभी का ध्यान खींचा। दरअसल, उनके कमरे की दीवार पर सीलन देखकर लोग खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए।

मुंबई. लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। उनकी पोस्ट तुरंत ही वायरल होने लगती है सेलेब्स के साथ ही फैन्स भी कमेंट्स करने से पीछी नहीं रहते है। उन्होंने बुधवार सुबह-सुबह अपने घर के कमरे में बैठ हुए एक सेल्फी शेयर की है। इस फोटो में उनकी मां पिंकी रोशन (Pinki Roshan) भी नजर आ रही हैं। उनके द्वारा शेयर की फोटो में एक चीज ने सभी का ध्यान खींचा। दरअसल, उनके कमरे की दीवार पर सीलन देखकर लोग खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए। इतना ही नहीं टीवी मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के डायरेक्टर मालव राजदा (Malav Rajda) ने भी उन्हें ट्रोल कर दिया है।


ऋतिक रोशन ने मां के साथ ब्रेकफास्‍ट डेट की फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा- अपनी मां के साथ एक आलस भरी ब्रेकफास्‍ट डेट के दौरान.. बुधवार के द‍िन संडे वाली फील‍िंग सबसे अच्‍छी होती है। अब आप भी अपनी मां को एक बार गले लगाएं। इस फोटो पर डायरेक्टर मालव राजदा ने कमेंट करते हुए लिखा- सर, आपकी दीवार को एक टच-अप की जरूरत है। एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा- सर, पेंट करवा लो, इतना पैसा कहां ले जाओगे। एक ने लिखा- भाई सस्ता वाला सीमेंट लगवाया था क्या, दीवार में सीलन आ गई है।


लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
एक ने कमेंट करते हुए लिखा- पीछे दीवार पर सीलन आ रही है भाई..!! एक ने सलाह देते हुए लिखा- बिडला व्हाइट पुट्टी लगवाओ सर जी दीवार पर। एक ने कमेंट करते हुए पूछा- आपके भी घर की दीवार की छाले निकलती है? एक अन्य बोला- आपके घर में भी दीवारों पे पपड़ी बनती है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- गौर से देखिए ऋतिक रोशन के घर में सीलन। एक पूछ बैठा- सर कृष 4 कब आ रही है। 


- बात ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म कृष 4, फाइटर, सत्ते पे सत्ता रिमेक और विक्रम वेधा रिमेक है। हालांकि, अभी तक इनमें से किसी भी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts