11 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग अलग घर में शिफ्ट होंगे ऋतिक रोशन? फ्लैट्स पर 100 करोड़ रु. कर रहे खर्च!

37 साल की सबा आजाद पिछले कुछ महीनों से ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप में हैं। सबा बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और 'दिल कबड्डी', 'मुझसे फ्रेंडशिप करोगे' और 'होम स्टोरीज' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की तैयारी कर रहे हैं। यह दावा एक मीडिया रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से किया है। इतना ही नहीं, दावा यहां तक किया जा रहा है कि वे जिन फ्लैट्स में शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहे हैं, वह मुंबई में मन्नत नाम के बंगले में मौजूद हैं।  रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह तक लिखा गया है कि इस बिल्डिंग के टॉप के दो फ्लोर को रेनोवेट कराया जा रहा है और कपल जल्दी ही इस अपार्टमेंट में शिफ्ट हो सकता है।

100 करोड़ रुपए खर्च कर रहे ऋतिक रोशन

Latest Videos

इसी रिपोर्ट में आगे लिखा है कि सबा आजाद के साथ शिफ्ट होने के लिए ऋतिक रोशन दो अपार्टमेंट्स पर लगभग 100 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहे हैं। ये दोनों अपार्टमेंट्स तीन फ्लोर में फैले हुए हैं, जिनका एरिया तकरीबन 38 हजार वर्गफीट बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि इन अपार्टमेंट्स से अरेबियन सी का ख़ूबसूरत नजारा लिया जा सकता है। कथिततौर पर ऋतिक डुप्लेक्स (दो फ्लोर वाले अपार्टमेंट) पर लगभग 67.50 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं, जो कि 15वें और 16वें फ्लोर पर मौजूद है। वहीं, एक अन्य अपार्टमेंट पर वे तकरीबन 30 करोड़ रुपए स्पेंट कर रहे हैं।

ऋतिक से 11 साल छोटी हैं सबा आजाद

सबा आज़ाद एक्ट्रेस हैं और उम्र में 48 साल के ऋतिक रोशन से लगभग 11 साल छोटी हैं। पिछले कुछ महीनों से ऋतिक और सबा की नजदीकियां लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं। कुछ समय पहले कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा तक किया गया था कि ऋतिक और सबा का रिश्ता काफी अच्छा चल रहा है। कहा यहां तक गया था कि सबा ऋतिक और उनकी पहली पत्नी सुजैन खान के बच्चों के साथ भी घुल-मिल चुकी हैं। दावा किया गया था कि फिलहाल कपल अपने रिश्ते को वक्त देना चाहता है और उन्हें शादी की कोई जल्दबाजी नहीं है।

ऋतिक ने सबा के लिए लिखा था प्यारा सा मैसेज

नवम्बर की शुरुआत में ऋतिक ने सबा के जन्मदिन (1 नवम्बर) पर उनके लिए खूबसूरत पोस्ट लिखी थी। उन्होंने सबा की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, "तुम्हारी लय, तुम्हारी आवाज़, तुम्हारा ग्रेस....और ओह! तुम्हारा अद्भुत दिमाग। मोशन में मेलोडी वाली लड़की...तुम यही हो।" इसके साथ उन्होंने उनके वजूद के लिए उनका शुक्रिया अदा किया था और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं।

और पढ़ें...

शादी से पहले SEX के सवाल पर भड़के अर्जुन कपूर, करारा जवाब देकर की पत्रकार की बोलती बंद

58 साल के गोविंदा से एक और बच्चा चाहती हैं पत्नी सुनीता, TV पर बताई ऐसी वजह कि होने लगी चर्चा

Drishyam 2 Review: अजय देवगन की फिल्म ने जीता दर्शकों का दिल, देखने के बाद दिए ऐसे रिएक्शन

अजय देवगन के फ़िल्मी करियर के 10 सबसे बुरे साल, 47 में से सिर्फ 6 फ़िल्में ही हो पाई थीं हिट

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts