गुटखे की पीक से नहाए हावड़ा ब्रिज की फोटो शेयर कर आईएस ने अमिताभ, शाहरुख, अक्षय और अजय देवगन पर कसा तंज

Published : Apr 23, 2022, 12:28 PM ISTUpdated : Apr 23, 2022, 12:32 PM IST
गुटखे की पीक से नहाए हावड़ा ब्रिज की फोटो शेयर कर आईएस ने अमिताभ, शाहरुख, अक्षय और अजय देवगन पर कसा तंज

सार

पिछले कुछ दिनों से तंबाकू, गुटखा के विज्ञापनों को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसी बीच एक आईएसएस अफसर ने कोलकाता के हावड़ा ब्रिज की गुटखे से नहाई फोटो शेयर करते हुए बॉलीवुड सेलेब्स को कठघरे में खड़ा किया है। 

मुंबई। पिछले कुछ दिनों से गुटखे के विज्ञापन को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स लोगों के निशाने पर हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर अजय देवगन (Ajay Devgn), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रणवीर सिंह और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) गुटखे के विज्ञापनों में नजर आते हैं। लोग इन्हें रोल मॉडल समझते हैं, लेकिन ये गुटखा-तंबाकू जैसी बुराई का विज्ञापन कर पैसा कमा रहे हैं, जिससे लोगों में गुस्सा है। हालांकि, कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार ने इसके लिए माफी भी मांगी है। लेकिन अब एक आईएएस अफसर ने तंबाकू से सने हावड़ा ब्रिज की फोटो शेयर करते हुए बॉलीवुड सेलेब्स को कटघरे में खड़ा किया है। 

छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अफसर अवनीश शरण ने एक फोटो ट्वीट की है, जो कि कोलकाता में हुगली नदी पर बने हावड़ा ब्रिज की है। इस तस्वीर में हावड़ा ब्रिज तंबाकू, गुटखे और पान की पीक से रंगा-पुता नजर आ रहा है। फोटो शेयर करते हुए अवनीश शरण ने लिखा- कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का कहना है कि गुटखे की पीक के चलते 70 साल पुराना हावड़ा ब्रिज गलने लगा है। हावड़ा ब्रिज गुटखा चबाने वालों के आक्रमण का शिकार बन रहा है। अपने ट्वीट के साथ ही अवनीश शरण ने अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को भी टैग करते हुए सवाल पूछा है। 

अक्षय कुमार मांग चुके हैं माफी : 
गुटखा का विज्ञापन करने पर लोगों ने अक्षय कुमार को खूब खरी-खोटी सुनाई थी, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी थी। अक्षय कुमार ने कहा था कुछ दिनों से आप लोगों की प्रतिक्रिया ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया है। मैं तंबाकू का समर्थन नहीं करता और आगे भी नहीं करूंगा। मैं आप लोगों की भावनाओं की इज्जत करता हूं और गुटखा के विज्ञापन से खुद को अलग कर रहा हूं। मैंने फैसला किया है कि इसके बदले मुझे जो भी फीस मिली है, उसे मैं सही जगह लगाऊंगा। मैं वादा करता हूं कि भविष्य में इस तरह के किसी विज्ञापन को नहीं करूंगा। हालांकि, अजय देवगन ने गुटखा के विज्ञापन को अपनी व्यक्तिगत पसंद बताया था। बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन ने भी एक तंबाकू कंपनी का विज्ञापन करने से मना किया था। 

ये भी पढ़ें : 
अक्षय कुमार ने तंबाकू ऐड करने पर मांगी माफी, बोले- दोबारा ऐसा नहीं करूंगा, तो फैन्स ने ऐसे किया रिएक्ट
तंबाकू के एड पर अक्षय कुमार की माफी पर Ajay devgn का आया रिएक्शन, जानें 'सिंघम' ने क्या कहा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dharmendra की वो फिल्म, जिसके दनादन बने 12 रीमेक, 6 बार तो बॉलीवुड में ही बनी!
2025 में 10 सीक्वल का हुआ बंटाधार, किसी का 5वां तो किसी का आया चौथा पार्ट पर सब फेल