
एंटरटेनमेंट डेस्क, Varun Dhawan, Sara Ali Khan enjoy on Goa beach । वरुण धवन और सारा अली खान ( Varun Dhawan and Sara Ali Khan ) के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं। एक्टर के होम प्रोडक्शन फिल्म की कुली नंबर 1 में दोनों साथ काम किया है, वरुण और सारा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री सभी को बहुत पसंद आ जाती है। सोशल मीडिया पर दोनों अकसर फन करते दिख जाते हैं। दोनों के एक्ट पर फैंस जमकर कॉमेन्ट करते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2022 में दिखी दोनों की जोड़ी
वरुण और सारा अली खान के फैंस दोनों की मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । इस समय सारा अली खान और वरुण धवन भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2022 में भाग लेने के लिए गोवा में हैं। रविवार को दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ कूल सेल्फी शेयर कीं है।
वरुण और सारा ने शेयर की सेल्फी
आज यानि 20 नवंबर को वरुण ने सारा के साथ अपनी एक स्माइलिंग सेल्फी शेयर की है। तस्वीर में एक्ट्रेस रेड बिकिनी में नजर आ रही हैं जबकि वरुण शर्टलेस हैं। पिक्सर के साथ, उन्होंने सन और वेव्स के इमोजी दिए हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया है, "iffi2022" । वहीं सारा ने भी एक अलग ऐंगिल से एक सेल्फी शेयर की है। सारा ने और लिखा, "सी यू", इसके साथ उन्होंने एक इमोजी जोड़ा जिसमें लिखा था 'जल्द ही'।
IFFI 2022 में होगी भेड़िया की स्क्रीनिंग
फिल्म फेस्टिवल गोवा में शुरू हो गया है। इस साल का उद्घाटन समारोह भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। इसमें वरुण, कार्तिक आर्यन, सारा, मृणाल ठाकुर जैसे कलाकार शिरकत करेंगे। वरुण की अपकमिंग फिल्म भेड़िया के को- ऑर्टिस्ट कृति सेनन को समारोह में प्रदर्शित किया जाएगा। हाल ही में, IFFI के ऑफिशिएल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें वरुण और उनके पैट जॉय शामिल थे। वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, "हैलो, मुझे पता है कि आप सभी मेरे (जॉय) छोटे दोस्त की तरह भेड़िया का इंतजार कर रहे हैं। इंतजार खत्म हुआ क्योंकि फिल्म की 53वें आईएफएफआई में स्क्रीनिंग होगी, जो जल्द ही गोवा में शुरू होगा। तो चलिए 25 नवंबर को भेड़िया की स्क्रीनिंग के लिए गोवा में मिलते हैं।"
और पढ़ें...
20 दिन से जिंदगी की जंग लड़ रही एक्ट्रेस का हॉस्पिटल बिल लाखों में, अरिजीत सिंह उठाएंगे पूरा खर्च
FLOP अक्षय कुमार की 14 डिजास्टर फ़िल्में, 3 तो ऐसी कि एक करोड़ रुपए तक नहीं कमा सकीं
FLOP अक्षय कुमार इस फिल्ममेकर संग करना चाहते थे 100 फ़िल्में, जानिए क्या है पूरा माजरा