बॉलीवुड की 13 दिग्गज फिल्मी हस्तियों को IFFI की तरफ से खास तरीके से दी जाएगी श्रद्धांजलि

IFFI के होमेज सेक्शन के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त चुनिंदा जानी-मानी हस्तियों की फिल्में दिखाई जाएंगी। इन फिल्ममेकर्स में मृणाल सेन (भुवन शोम - 1969) और गिरीष कर्नाड (कनूरू हेग्गाहिथी-1999) का नाम भी शामिल है।

मुंबई. पिछले साल 2018 में भारतीय सिनेमा के कई  दिग्गजों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। इन सभी दिवंगत हस्तियों ने भारतीय सिनेमा के कई क्षेत्रों में अपनी अलग छाप छोड़ी है। भले ही वे सितारे आज दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी एक्टिंग और सिनेमा में योगदान के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में 50वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने भारतीय सिनेमा में अपना विशिष्ट योगदान देने वाली 13 दिवंगत फिल्मी हस्तियों की फिल्मों के प्रदर्शन का फैसला किया है।

इन दिग्गजों की दिखाई जाएंगी फिल्में 

Latest Videos

IFFI के होमेज सेक्शन के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त चुनिंदा जानी-मानी हस्तियों की फिल्में दिखाई जाएंगी। इन फिल्ममेकर्स में मृणाल सेन (भुवन शोम - 1969) और गिरीष कर्नाड (कनूरू हेग्गाहिथी-1999) का नाम भी शामिल है। दिवंगत असमी अभिनेता बिजू खुकन की फिल्म अपारूपा को भी इस सूची में शामिल किया गया है, जिसे डायरेक्टर जानू बरुआ ने निर्देशित किया था। खय्याम द्वारा 'उमराव जान' के लिए तैयार किए गए सुरीले और यादगार गीतों को कौन भुला सकता है? फोटोग्राफर एम. जे. राधाकृष्णन द्वारा फिल्म 'वेइलमारंगल' के लिए की गई फोटोग्राफी की खूबसूरती आद भी लोगों के जहन में है। इन‌ दोनों फिल्मों के अलावा विजय मुलय डायरेक्टिड एनिमेटेड क्लासिक मूवी 'एक अनेक और एकता' (1974) का नाम शामिल है।  

IFFI में 200 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी

अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 2019 में 76 देशों की 200 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी। इनमें से भारतीय पैनोरोमा सेक्शन में 26 और 15 गैर फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि दुनियाभर के 10,000 सिने-प्रेमी  इस स्वर्ण जयंती महोत्सव में हिस्सा लेंगे। 50वां IFFI समारोह गोवा के पणजिम में 20 से 28 नवंबर के बीच आयोजित किया जानेवाला है।

 

'IFFI रिमेम्बर्स' सेक्शन के तहत दिखाई जानेवाली फिल्मों की फेहरिस्त है-

अपारूपा (बिजु फूकन)

भुवन शोम (मृणाल सेन)

एक अनेक और एकता (विजया मुलय)

गणाशत्रु (रुमा गुहा ठाकुर्ता)

हम (कादर खान)

हम आपके हैं कौन (राज कुमार बड़जात्या)

कनूरी हेग्गाहिथी (गिरीष कर्नाड)

कृष त्रिष ऐंड बालित बॉय : फ़ेस  फियर्स (राम मोहन)

फूल और कांटे (वीरू देवगन)

रजनीगंधा (विद्या सिन्हा)

द टाइडल (विजया मुलय)

उमराव जान (ख्य्याम)

वेइलमारंगल  (एम. जे. राधाकृषगणन)

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport