कभी बॉडी डबल बने श्रीधर तो कभी घुटनों के बल चले रितेश, 3 फीट के रोल के लिए की इतनी मशक्कत

Published : Nov 17, 2019, 12:30 PM IST
कभी बॉडी डबल बने श्रीधर तो कभी घुटनों के बल चले रितेश, 3 फीट के रोल के लिए की इतनी मशक्कत

सार

फिल्म 'मरजावां' के डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मूवी में रितेश के किरदार को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म में रितेश के किरदार की हाइट तीन फीट है, जिसे स्क्रीन पर दिखाना बहुत बड़ा चैलेंजिंग काम था।

मुंबई. शाहरुख खान ने फिल्म 'जीरो' में साढ़े चार फीट के बौने का रोल प्ले किया था। अब फिल्म 'मरजावां' में रितेश देशमुख तीन फीट के बौने विलेन विष्णु अन्ना का रोल प्ले कर रहे हैं। लेकिन उनके लिए 3 फीट के बौने का रोल प्ले करना आसान नहीं था। इसके लिए एक्टर को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। 'मरजावां' को 15 नवंबर शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया और ये बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में आपको बताते हैं कि कैसे रितेश ने 3 फीट के बौने का किरदार निभाया। 

स्टेप-1 

फिल्म 'जीरो' में शाहरुख को बौना दिखाने के लिए सेट पर आर्मी ट्रेंच बनाए गए थे। लेकिन 'मरजावां' में ऐसा बिल्कुल नहीं किया गया क्योंकि 'जीरो' के जितना 'मरजावां' का मेकर्स का बजट नहीं था। ये मूवी कम बजट की थी। इसलिए रितेश को बौना दिखाने के लिए मेकर्स ने उन्हें घुटनों के बल चलवाया और उन्हें घुटनों पर ही शूज पहनाए गए।

स्टेप-2

'मरजावां' का कम बजट होने के चलते मेकर्स ने पुरानी और कम बजट वाली तकनीक का सहारा लिया। इसलिए दूसरे स्टेप में रितेश को बौना दिखाने के लिए सेट पर एक बॉडी डबल श्रीधर भी मौजूद रहते थे। दरअसल, श्रीधर की हाइट कम थी। उन्हें रिफ्रेंस प्वॉइंट के लिए रखा गया था। रितेश का रोल प्ले करने में श्रीधर ने मेकर्स की काफी मदद की। 

स्टेप-3   

रितेश के कुछ सीन्स को उनकी पूरी हाइट के साथ शूट किया गया था। लेकिन इसके लिए मेकर्स बैकग्राउंड लेयर और फोरग्राउंड लेयर अलग रखते थे। सीन को रिकॉर्ड करने के बाद उन दोनों रिकॉर्ड्स किए गए सीन्स को मर्ज किया जाता था। फिर कहीं जाकर ये रितेश के सीन को फाइनल किया जाता था।

स्टेप-4

'मरजावां' की शूटिंग के दौरान अलग-अलग तरह से सीन्स को रिकॉर्ड किया गया और बाद में एडिटिंग सॉफ्टवेयर के जरिए सीन्स को मर्ज किया गया था। मर्ज करने के बाद सीजीआई से रितेश की बॉडी मास को कंडेन्स किया गया था, जिसके बाद एक्टर तीन फीट के बौने बन पाए थे। 

डायरेक्टर ने बताई रितेश को 3 फीट दिखाने की मशक्कत

फिल्म 'मरजावां' के डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मूवी में रितेश के किरदार को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म में रितेश के किरदार की हाइट तीन फीट है, जिसे स्क्रीन पर दिखाना बहुत बड़ा चैलेंजिंग काम था। मेकर्स ने इस हाइट को दिखाने के लिए तरह की तकनीक का सहारा लिया था लेकिन मूलरूप से उन्होंने ने भी वीएफएक्स का ही सहारा लिया था। रितेश के घुटनों के बल फिल्म का करीब 15 फीसदी हिस्सा शूट किया गया। उन्हें हर सीन को करीब पांच-पांच बार शूट करना पड़ता था और ये एक-एक शॉट दे सो तीन मिनट का होता था। 

श्रीधर बने बॉडी डबल 

डायरेक्टर ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि सेट पर श्रीधर वत्सर बॉडी डबल के रूप में मौजूद रहते थे। श्रीधर ने रितेश के किरदार को शूट करने के लिए मेकर्स की काफी मदद की। क्योंकि उनकी हाइट कम थी। उनकी हाइट देखकर मेकर्स को अंदाजा हो पाया था कि रितेश की हाइट को कितना दिखाना है। श्रीधर ने फिल्म 'मरजावां' के अलावा 'धड़क' और 'बालवीर' में भी काम कर चुके हैं।

PREV

Recommended Stories

Ramayan Universe की अगली फिल्म में सनी देओल की एंट्री, कैसा होगा रोल हुआ खुलासा
कौन है ये Dhurandhar एक्टर, 6 साल साथ रहा-2 बच्चे पैदा किए अब की GF से सगाई