
मुंबई. साल 2000 में शुरू हुए IIFA (द इंटरनेशन इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड्स) अवॉर्ड्स को हर बार विदेशों में आयोजित किया जाता रहा। लेकिन अपने इस 20 सालों के इतिहास में 2019 में IIFA अवॉर्ड शो मुंबई में आयोजित किया गया। इस शो के ग्रीन कारपेट पर में बॉलीवुड के तमाम सितारों का खूबसूरत अंदाज देखने को मिला। ऐसे में दीपिका पादुकोण ने भी शो में शिरकत की थी। इस दौरान उनके गाउन को अपारशक्ति खुराना छेड़ते हुए नजर आए थे, जिसके बाद एक्ट्रेस ने पंजाबी में कहा, 'चल ओय।'
स्टेज पर गई थीं अवॉर्ड लेने
दरअसल, दीपिका पादुकोण को IIFA 2019 अवॉर्ड शो में स्पेशल अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया। ये अवॉर्ड उन्हें फिल्म चेन्नई एक्प्रेस के लिए दिया गया। जब वो इस अवॉर्ड को लेने स्टेज पर आईं तो उनके गाउन को अपारशक्ति खुराना छेड़ने लगे थे। दीपिका के जवाब देने के बाद शो में मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगे और अपारशक्ति भी कहने लगे कि ये तो पंजाबी में बोल रही हैं। इस दौरान स्टेज पर उनके आयुष्मान खुराना भी मौजूद थे।
रणवीर भी दीपिका का गाउन संभालते दिखे थे
बता दें, सोशल मीडिया पर रणवीर और दीपिका का एक वीडियो शेयर किया गया था। इसमें रणवीर पत्नी दीपिका का गाउन संभालते नजर आए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनका मजाक उड़ाते नजर आए थे। बहरहाल, इस शो में दीपिका, रणवीर के अलावा ग्रीन कारपेट पर रेखा, सलमान खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ जैसे कई सितारे अपनी चमक बिखेरते नजर आए थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।