तापसी-अनुराग कश्यप समेत 4 फिल्मी हस्तियों के 30 ठिकानों पर छापे, जानिए कितनी है दोनों पर संपत्ति

आयकर विभाग ने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप, विकास बहल और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर पर छापा मारा है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये छापेमारी फैंटम फिल्म्स से संबंधित है, आयकर विभाग की ओर से की जा रही छापेमारी मुंबई में कई जगहों पर की गई। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 3, 2021 7:28 AM IST / Updated: Mar 03 2021, 07:51 PM IST

मुंबई. आयकर विभाग के रडार पर बुधवार को फिल्मी जगत की कुछ बड़ी हस्तियां रहीं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अनुराग कश्यप, एक्ट्रेस तापसी समेत चार हस्तियों के करीब 30 ठिकानों पर छापे मारे। बताया जा रहा है कि फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट, Kwan टैलेंट हंट कंपनी और एक्सीड कंपनी के ठिकानों पर आईटी टीमें पहुंचीं। वहीं, अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से पुणे में पूछताछ भी हुई।

रिपोर्ट्स की मानें तो ये छापेमारी फैंटम फिल्म्स से संबंधित है, आयकर विभाग की ओर से की जा रही छापेमारी मुंबई में कई जगहों पर की गई। वहीं, आईटी की इस कार्रवाई को कांग्रेस नेता और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री अशोक चव्हाण ने अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के खिलाफ इनकम टैक्स की रेड को मोदी सरकार की बदले की भावना की कार्रवाई बताया है।

Latest Videos

क्या है मामला?
खबरों में बताया जा रहा है कि इन लोगों के खिलाफ कथित तौर पर बड़े पैमाने पर आयकर की चोरी का मामला है। इस मामले में अनुराग और तापसी के अलावा फैंटम फिल्म्स के पार्टनर मधु मंटेना और डायरेक्टर विकास बहल के ठिकानों पर छापा पड़ा है। रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के CEO शिबाशीष सरकार के घर पर भी छापे मारे गए हैं। आईटी ने मुंबई के लोखंडवाला, अंधेरी, बांद्रा और पुणे में करीब 30 जगहों पर छापेमारी की। 

बताया जा रहा है कि फैंटम फिल्म से हुई कमाई का सही से ब्यौरा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को नहीं दिया गया और इसे कम भी बताया गया। फैंटम फिल्म्स कंपनी को अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने, मधु मंटेना और विकास बहल ने 2010 में लॉन्च किया था। हालांकि, विकास बहल पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद इसे बंद कर दिया गया। 

फैंटम फिल्म्स ने बनाईं ये बड़ी फिल्में?
फैंटम फिल्म्स की पहली फिल्म लुटेरा 2013 आई थी। इसके बाद इस बैनर के तहत हंसी तो फंसी, क्वीन, अगली, NH10, हंटर, मुंबई वेलवेट, मसान, शानदार, उड़ता पंजाब, रमन राघव-2, रॉन्ग साइड राजू, मुक्केबाज, सुपर 30 और धूमकेतु जैसी फिल्में बनीं। धूमकेतु 2020 में रिलीज हुई थी। 

तापसी-अनुराग पर कितनी संपत्ति?
जहां एक ओर आईटी ने तापसी पन्नू और कश्यप के ठिकानों पर छापे मारे। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में उनकी नेटवर्थ को लेकर भी दावे किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अनुराग कश्यप के पास 806 करोड़ रुपए की संपत्ति है। जबकि तापसी के पास 44 करोड़ की।

वेबसाइट सीएनॉलेज के मुताबिक, तापसी पन्नू सालाना कम से कम 4 करोड़ रुपए कमाती हैं। 2019-2020 में तापसी 1 से 2 करोड़ रुपए तक चार्ज करती थीं। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक तापसी एक फिल्म के लिए 8 करोड़ रुपए चार्ज कर रही हैं। वे अभी 10 ब्रांड्स को भी एंडोर्स कर रही हैं। इनसे उनकी 2 करोड़ रु तक कमाई भी होती है। 

वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक,  अनुराग कश्यप के पास 806 करोड़ रुपए की संपत्ति है। एक फिल्म का निर्देशन करने के लिए अनुराग को तकरीबन 11 करोड़ रुपए मिलते हैं। वे एक साल में करीब 60 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करते हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस में चीख-पुकार, बिखर गई बोगियां-एक दूसरे पर गिरे लोग
विजयादशमी की शुभकामनाएं: ये हैं श्रीराम और शस्त्र पूजा के 3 शुभ मुहूर्त
Baba Siddique Death : Salman Khan से करीबी तो नहीं सिद्दीकी की मौत की वजह? | Lawrence Bishnoi
Baba Siddqui की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल
Ratan Tata Death: टाटा परिवार कैसे बना देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना