तापसी-अनुराग के घर लगातार दूसरे दिन आईटी की रेड, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कर भेजा गया फोरेंसिक लैब

Published : Mar 04, 2021, 08:06 AM ISTUpdated : Mar 04, 2021, 12:56 PM IST
तापसी-अनुराग के घर लगातार दूसरे दिन आईटी की रेड, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कर भेजा गया फोरेंसिक लैब

सार

महाराष्ट्र के आयकर विभाग ने बीते दिन यानी की बुधवार को एक्ट्रेस तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप के घर रेड की। ये रेड फेंटम फिल्म्स को लेकर की गई थी। ऐसे में अनुराग और तापसी से आईटी की कई घंटे तक पूछताछ हुई। हालांकि, विभाग की ओर से सर्च अभियान पूरी रात चला।

मुंबई. महाराष्ट्र के आयकर विभाग ने बीते दिन यानी की बुधवार को एक्ट्रेस तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप के घर रेड की। ये रेड फेंटम फिल्म्स को लेकर की गई थी। ऐसे में अनुराग और तापसी से आईटी की कई घंटे तक पूछताछ हुई। हालांकि, विभाग की ओर से सर्च अभियान पूरा रात चला। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के मामवे में इन स्टार्स के घर पर छापेमारी की थी। अब इस मामले को लेकर दोनों स्टार्स के घर लगातार दूसरे दिन भी आईटी की रेड हुई है। आईटी की कार्रवाई में लैपटॉप और फोन को जब्त कर लिया गया है।

जब्त किए गए इनके इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आयकर विभाग की टीम ने अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू से देर रात तक सवाल-जवाब किए और इनके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कर लिए गए। इन्हें जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से पुणे में पूछताछ भी की जा रही है। माना जा रहा है कि दोनों को यहां के किसी होटल के कमरे में रखा गया है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

यौन शोषण का आरोप लगने के बाद बंद कर दी गई थी कंपनी

फैंटम फिल्म्स कंपनी को अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने, मधु मंटेना और विकास बहल ने 2010 में लॉन्च किया था। 2018 में विकास बहल पर यौन शोषण का आरोप लगा था, जिसके बाद यह कंपनी बंद कर दी गई थी। इन चारों पर आरोप है कि फैंटम फिल्म से हुई कमाई की सही डिटेल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को नहीं दी गई और इनकम कम दिखाई गई।

बताया जा रहा है कि मंटेना ने एक महीने पहले ही फैंटम फिल्म्स में अनुराग कश्यप, विकास बहल और विक्रमादित्य मोटवानी का कुल 37.5% हिस्सा भी खरीद लिया। मंटेना के पास 12.5% शेयर पहले से था। इस प्रोडक्शन हाउस में बाकी 50% हिस्सेदारी अनिल अंबानी ग्रुप की रिलायंस एंटरटेनमेंट के पास है यानी छापे किसी न किसी तरह से एक-दूसरे से कनेक्टेड हैं।

रात 11 बजे तक चली पूछताछ

तापसी और अनुराग से आयकर विभाग की पूछताछ रात करीब 11 बजे तक चली। इनकी पूछताछ भले ही बीते दिन खत्म हो गई है, लेकिन आयकर विभाग की तलाशी कल गुरुवार को भी इन सितारों के घर जारी रहेगी। इसके साथ ही विभाग ने चार कंपनियों फैंटम फिल्म, क्वान, एक्सीड, रिलायंस एंटरटेनमेंट के यहां भी छापे मारे।

तापसी और अनुराग कश्यप के अलावा मधु मनटेना, विकास बहल और कई अन्य के यहां भी कार्रवाई जारी रहेगी और गुरुवार को भी तलाशी ली जाएगी। कुछ जगहों में अभी भी खोज चल रही है। मधु मनटेना, विकास बहल के यहां गुरुवार को भी तलाशी ली जाएगी।

3 दिन चल सकती है जांच 

आयकर विभाग से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि विभाग की ओर से अनुराग कश्यप के एक ऑफिस समेत कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। मीडिया में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि 'आईटी को जांच पूरा करने में करीब 3 दिन लग सकते हैं, क्योंकि वो बेहद सावधानी के साथ अपनी प्रक्रिया को पूरी सकते हैं।' सूत्रों के हवाले से कहा ये भी जा रहा है कि अधिकारी हर डिजिटल साक्ष्य का बैक अप रख रहे हैं, जो उन्हें खोजों के दौरान मिला और इस कारण इसमें समय लगने वाला है। आयकर विभाग के अधिकारियों के पास पहले से मौजूद सबूतों के आधार पर व्यक्तियों से पूछताछ चल रही है। आईटी विभाग की ओर से दावा किया जा रहा है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान उन्हें कई अहम सुराग और चीजें मिली हैं। सर्च ऑपरेशन पूरी रात जारी रहने की संभावना भी जताई जा रही है। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इससे पहले मुंबई और पुणे में करीब 20 से 22 स्थानों पर आयकर विभाग की टीम द्वारा तलाशी ली गई, जिसमें अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, विकास बहल, मधु मनटेना और कई अन्य के अलावा फैंटम फिल्म्स तथा तीन अन्य संस्थाओं के ऑफिस शामिल हैं.

आईटी रेड की कांग्रेस ने की निंदा 

अनुराग कश्यप, मधु मनटेना, विक्रमादित्य मोटवाने और विकास बहल ने मिलकर 2011 में फैंटम फिल्म्स की स्थापना की थी। हालांकि, अक्टूबर 2018 में ये कंपनी बंद हो गई। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि कंपनी और इनकी ओर से दायर रिटर्न मेल नहीं खाते हैं। ये सीधे तौर पर टैक्स चोरी का संकेत है। बताया जा रहा है कि इस मामले में पहले आयकर विभाग की ओर से पड़ताल की गई फिर सर्च वारंट मिला। केवल एक बार मूल्यांकन पूरा हो जाने के बाद टैक्स की कुल राशि स्पष्ट हो जाएगी। 

हालांकि, आयकर विभाग की कार्रवाई पर कांग्रेस और संयुक्त किसान मोर्चा समेत कई संगठनों ने केंद्र सरकार की निंदा की है। मोर्चा की ओर से कहा गया है कि 'वो समझते हैं कि ये छापे किसानों का समर्थन करने पर सरकरा की बौखलाहट को दर्शाते हैं, तो वहीं पूर्व सीएम और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री अशोक चव्हाण ने आयकर विभाग की छापेमारी को मोदी सरकार की बदले की भावना की कार्रवाई करार दिया।'

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?
रानी मुखर्जी की वो आखिरी 5 फिल्में, 3 हिट-2 फ्लॉप, एक के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड