सोनू सूद (Sonu Sood) के घर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। मुंबई में सोनू सूद की छह जगह हैं, जहां इस वक्त इनकम टैक्स के ऑफिसर पहुंचे हैं। आयकर विभाग की टीम अभी सोनू के मुंबई स्थित दफ्तर पर मौजूद है। हालांकि, इनकम टैक्स के अधिकारी सोनू सूद की प्रॉपर्टी की छानबीन क्यों कर रहे हैं, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
मुंबई। सोनू सूद (Sonu Sood) के घर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। मुंबई में सोनू सूद की छह जगह हैं, जहां इस वक्त इनकम टैक्स के ऑफिसर पहुंचे हैं। आयकर विभाग की टीम अभी सोनू के मुंबई स्थित दफ्तर पर मौजूद है। हालांकि, इनकम टैक्स के अधिकारी सोनू सूद की प्रॉपर्टी की छानबीन क्यों कर रहे हैं, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। फिलहाल सोनू सूद से जुड़ी अकाउंट बुक, इनकम, खर्च और फाइनेन्शियल रिकॉर्ड्स की जांच की जा रही है।
बता दें कि कोरोना की पहली लहर के दौरान से ही सोनू सूद जरूरतमंद लोगों की मदद करते आ रहे हैं। उनका अपना एनजीओ भी है, जिसका नाम सूद चैरिटी फाउंडेशन है। इस एनजीओ की वेबसाइट के मुताबिक, यह एनजीओ हेल्थकेयर, एजुकेशन और नौकरी पर काम करता है।
कोरोना महामारी के दौर में सोनू सूद ने अप्रवासी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए। इसके बाद भी सोनू सूद सोशल मीडिया के जरिए लोगों की मदद करते आ रहे हैं। सोनू सूद ने शुक्रवार को एक टेक प्लेटफॉर्म 'ट्रैवल यूनियन' की शुरुआत की। इसके बारे में कहा जा रहा है कि ये देश का पहला ग्रामीण पर्यटन प्लेटफॉर्म है। इसे वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों फॉरमैट में लॉन्च किया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली सरकार ने सोनू सूद को स्कूली छात्रों से जुड़े प्रोग्राम का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इस दौरान उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलें भी चली थीं, पर सोनू ने खुद कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी सियासत पर कोई बात नहीं हुई।