सलमान खान और सलीम खान को मिली धमकी पर गृहविभाग हुआ एक्टिव, ये बड़ा कदम उठाया

Published : Jun 06, 2022, 03:18 PM ISTUpdated : Jun 06, 2022, 03:51 PM IST
सलमान खान और सलीम खान को मिली धमकी पर गृहविभाग हुआ एक्टिव, ये बड़ा  कदम उठाया

सार

महाराष्ट्र के गृह विभाग ने  सलमान खान और उनके पिता सलीम खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया है।   सोमवार को  दोपहर में उनके  बांद्रा स्थित आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट में लौटते देखा गया। वे लंबे लंबे कदमों से चल रहे थे। वहीं सलमान खान के साथ एक अतिरिक्त पुलिस बल और क्षेत्र में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान को रविवार को बांद्रा बैंडस्टैंड सैरगाह के पास एक गुमनाम धमकी भरा पत्र मिला था। इस लेटर में उनके पिता सलीम खान को भी धमकाया गया है। उन्हें बचकर रहने की ताकीद की गई है। इस थ्रेट के लिए बांद्रा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। अब ताजा अपडेट के मुताबिक, महाराष्ट्र के गृह विभाग ने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान की सुरक्षा को बढ़ाने का निर्देश दिया है। 

सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सोमवार को  दोपहर में उनके  बांद्रा स्थित आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट में लौटते देखा गया। वे लंबे लंबे कदमों से चल रहे थे। वहीं सलमान खान के साथ एक अतिरिक्त पुलिस बल और क्षेत्र में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था। 

बैंच पर मिला था गुमनाम धमकी भरा पत्र
इससे पहले पुलिस ने कहा था कि पत्र सलीम खान के सुरक्षाकर्मियों को एक बेंच पर मिला था। पुलिस के मुताबिक, इस पत्र  में सलमान और सलीम खान दोनों के लिए 'मूसेवाला जैसा हाल होगा' बताते हुए गंभीर धमकी दी गई थी। इस मामले में बांद्रा पुलिस को सूचना दी गई थी। वहीं पुलिस ने बैंडस्टैंड इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की थी कि आखिर ये धमकी भरा पत्र किसने यहां रखा हुआ है। 

बिश्नोई के रडार पर हैं सलमान खान
पंजाबी गायक और रैपर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पहले भी सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और लॉरेंस बिश्नोई मामले में मुख्य आरोपी के रूप में सामने आए थे। 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान कुख्यात काला हिरण शिकार मामले के बाद सलमान खान पहले बिश्नोई के रडार पर थे। बिश्नोई समुदाय काले हिरण को एक पवित्र जानवर मानता है और अवैध शिकार में सलमान की संलिप्तता ने इस समुदाय की भावनाओं को आहत किया था। बिश्नोई ने इससे पहले 2018 में सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी, धमकी मे कहा गया था-  सलमान खान को यहीं मार दिया जाएगा, जोधपुर में...तब उन्हें हमारी असली पहचान का पता चलेगा।" सिध्दू मूसेवाला को जान से मारने की धमकी देने वाले बिश्नोई गैंग को लेकर भी अहतेयात बरता जा रहा है। 

और पढ़ें...

Samrat Prithviraj Day 2 Collection: KGF Chapter 2 के आसपास भी नहीं अक्षय कुमार की फिल्म, जानिए कितनी रही कमाई?

कोई 1 तो किसी ने चार्ज किए 4 करोड़....जानें 'Ashram Chapter 3' में किस किरदार ने ली कितनी फीस

Sidhu Moose Wala की हत्या पर सारा अली खान का ऐसा रिएक्शन देख भड़के लोग, बोले- बेवकूफ को पता भी है वह कौन था?

KK की मौत के बाद विवादित बयान देना पड़ा सिंगर को भारी, लोगों ने ऐसा सबक सिखाया कि अब माफ़ी मांगते फिर रहे

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्यों प्रियंका चोपड़ा ने दी थी लगातार फ्लॉप्स? सालों बाद बताई इसके पीछे की वजह
दीपिका पादुकोण की 6 अपकमिंग फिल्में सिनेमाघरों में मचाएंगी धमाल, लिस्ट में 2 सीक्वल