'रोल देने के लिए अपने सामने कपड़े उतारने को कहा था', साजिद खान पर मॉडल ने लगाए गंभीर आरोप

Published : Sep 11, 2020, 02:37 PM ISTUpdated : Sep 11, 2020, 04:26 PM IST
'रोल देने के लिए अपने सामने कपड़े उतारने को कहा था', साजिद खान पर मॉडल ने लगाए गंभीर आरोप

सार

कोरियोग्राफर फराह खान के भाई साजिद खान पर गंदी बातें करने और गलत तरीके से छूने की कोशिश जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। दरअसल, एक भारतीय मॉडल पॉला ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती बताते हुए लिखा कि साजिद खान ने फिल्म 'हाउसफुल' में काम देने के लिए प्रताड़ित किया था।

मुंबई. कोरियोग्राफर फराह खान के भाई साजिद खान पर गंदी बातें करने और गलत तरीके से छूने की कोशिश जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। दरअसल, एक भारतीय मॉडल पॉला ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती बताते हुए लिखा कि साजिद खान ने फिल्म 'हाउसफुल' में काम देने के लिए प्रताड़ित किया था। उन्होंने लिखा कि 'जब वो 17 साल की थीं और जब #MeToo मूवमेंट चल रहा था, तब कई लोगों ने साजिद खान के बारे में बोला था, लेकिन वो चुप थीं क्योंकि उनके पास कोई गॉडफादर नहीं था और उनके साथ उनका परिवार नहीं था।'

17 साल कू उम्र में साजिद ने मॉडल को किया था प्रताड़ित

मॉडल पॉला का आगे कहना है कि अब उनके परिजन उनके साथ हैं। उन्हें खुद पर विश्वास है और मॉडल ने कहा कि उन्हें यह बात कहने में कोई झिझक नहीं है कि 17 साल की उम्र में साजिद खान ने उन्हें प्रताड़ित किया था। पॉला ने कहा कि साजिद ने उनसे गंदी बात की थी, उन्होंने उन्हें छूने की कोशिश की थी। यहां तक कि साजिद पर मॉडल ने आरोप लगाया कि उस वक्त उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'हाउसफुल' में उन्हें रोल देने के बदले अपने सामने उन्हें कपड़े उतारने के लिए कहा था।

मॉडल माना उनसे हुई ये गलती 

मॉडल ने आगे कहा कि 'पहले इस बात का खुलासा नहीं करना उन्होंने इसे गलती माना है। एक नाबालिग के तौर पर उस घटना ने उन्हें काफी प्रभावित किया था। मॉडल ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को कास्टिंग काउच और आपके सपनों को रौंदने के लिए सलाखों के पीछे होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘वो नहीं रुकेंगी, लेकिन इसे गलती मानते हुए कहा कि इसके बारे में खामोश रहकर उन्होंने गलती की है।’

साजिद पर तीन लोगों ने लगाए थे प्रताड़ना के आरोप

बता दें, #MeToo मूवमेंट के दौरान साजिद खान पर तीन लोगों ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इनमें एक महिला पत्रकार भी थीं। चर्चित फिल्म Lipstick Under My Burkha फेम अहाना कुम्रा ने भी आरोप लगाया था कि साजिद खान ने उन्हें छुआ तो नहीं था लेकिन उनसे गंदे सवाल पूछे थे।

बॉलीवुड की हस्तियों पर लगे थे गंभीर आरोप 

बता दें कि #MeToo में कई बॉलीवुड हस्तियों पर गंभीर आरोप लगे थे। एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। इनके अलावा इस कैंपेन के तहत डायरेक्टर-प्रोड्यूसर विनता नंदा और 'हम साथ-साथ हैं' फिल्म की क्रू मेंबर ने एक्टर आलोक नाथ पर सेक्शुअली हैरेस करने का आरोप लगाया था।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

O Romeo में शाहिद कपूर का इंटेंस अवतार, विशाल भारद्वाज की फिल्म के टीजर ने लगाई आग?
Kriti Sanon Bhojpuri Song पर जमकर नाचीं, बहन नूपुर के संगीत से वायरल हुआ वीडियो!