'रोल देने के लिए अपने सामने कपड़े उतारने को कहा था', साजिद खान पर मॉडल ने लगाए गंभीर आरोप

कोरियोग्राफर फराह खान के भाई साजिद खान पर गंदी बातें करने और गलत तरीके से छूने की कोशिश जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। दरअसल, एक भारतीय मॉडल पॉला ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती बताते हुए लिखा कि साजिद खान ने फिल्म 'हाउसफुल' में काम देने के लिए प्रताड़ित किया था।

मुंबई. कोरियोग्राफर फराह खान के भाई साजिद खान पर गंदी बातें करने और गलत तरीके से छूने की कोशिश जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। दरअसल, एक भारतीय मॉडल पॉला ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती बताते हुए लिखा कि साजिद खान ने फिल्म 'हाउसफुल' में काम देने के लिए प्रताड़ित किया था। उन्होंने लिखा कि 'जब वो 17 साल की थीं और जब #MeToo मूवमेंट चल रहा था, तब कई लोगों ने साजिद खान के बारे में बोला था, लेकिन वो चुप थीं क्योंकि उनके पास कोई गॉडफादर नहीं था और उनके साथ उनका परिवार नहीं था।'

17 साल कू उम्र में साजिद ने मॉडल को किया था प्रताड़ित

Latest Videos

मॉडल पॉला का आगे कहना है कि अब उनके परिजन उनके साथ हैं। उन्हें खुद पर विश्वास है और मॉडल ने कहा कि उन्हें यह बात कहने में कोई झिझक नहीं है कि 17 साल की उम्र में साजिद खान ने उन्हें प्रताड़ित किया था। पॉला ने कहा कि साजिद ने उनसे गंदी बात की थी, उन्होंने उन्हें छूने की कोशिश की थी। यहां तक कि साजिद पर मॉडल ने आरोप लगाया कि उस वक्त उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'हाउसफुल' में उन्हें रोल देने के बदले अपने सामने उन्हें कपड़े उतारने के लिए कहा था।

मॉडल माना उनसे हुई ये गलती 

मॉडल ने आगे कहा कि 'पहले इस बात का खुलासा नहीं करना उन्होंने इसे गलती माना है। एक नाबालिग के तौर पर उस घटना ने उन्हें काफी प्रभावित किया था। मॉडल ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को कास्टिंग काउच और आपके सपनों को रौंदने के लिए सलाखों के पीछे होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘वो नहीं रुकेंगी, लेकिन इसे गलती मानते हुए कहा कि इसके बारे में खामोश रहकर उन्होंने गलती की है।’

साजिद पर तीन लोगों ने लगाए थे प्रताड़ना के आरोप

बता दें, #MeToo मूवमेंट के दौरान साजिद खान पर तीन लोगों ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इनमें एक महिला पत्रकार भी थीं। चर्चित फिल्म Lipstick Under My Burkha फेम अहाना कुम्रा ने भी आरोप लगाया था कि साजिद खान ने उन्हें छुआ तो नहीं था लेकिन उनसे गंदे सवाल पूछे थे।

बॉलीवुड की हस्तियों पर लगे थे गंभीर आरोप 

बता दें कि #MeToo में कई बॉलीवुड हस्तियों पर गंभीर आरोप लगे थे। एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। इनके अलावा इस कैंपेन के तहत डायरेक्टर-प्रोड्यूसर विनता नंदा और 'हम साथ-साथ हैं' फिल्म की क्रू मेंबर ने एक्टर आलोक नाथ पर सेक्शुअली हैरेस करने का आरोप लगाया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़