IPL 2022 : रणवीर सिंह को कोरियोग्राफ करना आसान नहीं, मशहूर डांस डायरेक्टर श्यामक डावर ने किया खुलासा

डावर ने बताया कि इस डांस को कोरियोग्राफ डिजाइन करते समय "हमने इसे दो चीजों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया था, एक स्पोर्टिंग स्प्रिट और दूसरा, रणवीर सिंह की एनर्जी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, It is not easy to choreograph Ranveer Singh, reveals famous choreographer Shiamak Davar। मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर ( choreographer Shiamak Davar), जो रविवार को अहमदाबाद में आईपीएल 2022 के ग्रैंड फिनाले में मेन कोरियोग्राफर थे। उन्होंने बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह को लेकर बड़ा खुलासा किया है। डाबर ने कहा कि     उनके साथ-साथ डांस कर रही टीम को  स्टैप मैच करने में बहुत पसीना बहाना पड़ता है। रहे थे। उनका कहना है कि एक्टर की एनर्जी से मैच करना आसान नहीं था।

डांस और क्रिकेट से पूरे देश को प्यार
डावर ने कहा, "डांस और क्रिकेट दो चीजें हैं जिनसे हमारा देश प्यार करता है और करता रहेगा। इसलिए मुझे यह सुनिश्चित करना था कि यह डांस परफॉरमेंस खास हो, डावर ने बताया कि इस डांस को कोरियोग्राफ डिजाइन करते समय "हमने इसे दो चीजों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया था, एक स्पोर्टिंग स्प्रिट और दूसरा, रणवीर सिंह की एनर्जी। 

Latest Videos

रणवीर सिंह की एनर्जी को मैच करना मुश्किल
एक्टर को लेकर डावर ने कहा: "रणवीर एनर्जी के हाईलेवल स्तर के साथ परफॉर्म करते हैं, सच तो ये है कि उनके सात मैच करना ना बहुत मुश्किल है, हालांकि हमने सुनिश्चित किया था कि स्टेडियम में दर्शकों और आईपीएल लवर्स को यादगार फाइनल देने के लिए हमे शानदार गानों को शामिल किया था। 

इन गानों पर किया परफॉर्म
यह डांस  परफॉरमेंस  रणवीर की फिल्मों के सुपरहिट ट्रैक पर बेस्ड था, इसमें 'पद्मावत' से 'खलीबली' ( Khalibali from 'Padmaavat), '83' से 'जीतेगा जीतेगा' (Jeetega Jeetega' from '83'), 'बैंड बाजा बारात' से 'ऐंवयी' ( 'Ainvayi' from 'Band Baja Baraat') और Ram Leela' से 'तत्तद ततड़' लिया गया था । इसके अलावा उन्होंने 'आरआरआर' के 'Naatu Naatu' पर भी परफॉर्म किया, जिसने पूरे स्टेडियम को झूमने पर मजबूर कर दिया । बता दें कि बीते दिन आईपीेएल का फाइनल मैच खेला गया था। गुजरात और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए इम मुकाबले के पहले स्टेडियम में रंगारंग प्रस्तुति दी गई थी। इसमें रणवीर सिंह ने परफॉर्म किया था। पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था।  रणवीर सिंह ने ताबड़तोड़ डांस पेश किया था। इसको लेकर ही कोरियोग्राफर ने उनकी तारीफ की है।     

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav