जबलपुर के दामाद हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पत्नी आलिया सिद्दीकी ने प्रोड्यूस की पहली फ़िल्म ‘हॉली काउ’

मध्यप्रदेश के जबलपुर में जन्मी आलिया सिद्दीकी ने अपना प्रोडक्शन हाउस वाईएस एंटरटेनमेंट शुरू किया है और इसी के बैनर तले इस डार्क कॉमेडी फिल्म हॉली काऊ का प्रोडक्श किया है। आलिया सिद्दीकी का कहना है कि ये फ़िल्म सलीम अंसारी के एक रात के एडवेंचर की कहानी है।  

Rupesh Sahu | Published : Jun 21, 2022 2:50 PM IST / Updated: Jun 21 2022, 11:18 PM IST

 एंटरटेनमेंट डेस्क। एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui ) की पत्नी आलिया सिद्दीकी प्रोड्यूसर बन गई हैं, आलिया एक बहुत डिफरेंट सब्जेक्ट पर फ़िल्म ‘हॉली काउ’ लेकर आ रही हैं, ये फिल्म  26 अगस्त 2022 को रिलीज होगी। मध्यप्रदेश के जबलपुर में जन्मी अंजलि उर्फ आलिया सिद्दीकी ने अपना प्रोडक्शन हाउस वाईएस एंटरटेनमेंट शुरू किया है और इसी के बैनर तले इस डार्क कॉमेडी फिल्म हॉली काऊ का प्रोडक्श किया है।

गाय को तलाशने की दिलचस्प कहानी है ‘हॉली काउ’

Latest Videos

आलिया सिद्दीकी का कहना है कि ये फ़िल्म सलीम अंसारी के एक रात के एडवेंचर की कहानी है, जो अपनी लापता गाय रुखसार को तलाश करने की कोशिश कर रहा है। इस फ़िल्म की शूटिंग कोरोना महामारी से पहले हुई थी,  इसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम लॉक डाउन के दौरान हुआ। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे।

संजय मिश्रा ने भी निभाया अहम किरदार

इस फिल्म में संजय मिश्रा, तिग्मांशु धूलिया और सादिया सिद्दीकी ( Sanjay Mishra, Tigmanshu Dhulia and Sadia Siddiqui) अहम किरदार में नजर आएंगे। साई कबीर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मध्यप्रदेश के निवासी संजय मिश्रा की गाय अचानक एक दिन लापता हो जाती है। इसके बाद उसकी तलाश शुरू हो जाती है। इस दौरान जो हालात बनते हैं, इसकी कहानी है हॉली काऊ।

जबलपुर से कई सितारों का जुड़ा है रिश्ता 

आलिया सिद्दीकी, शिवानी भार्गव, बलजिंदर खन्ना और सीमा नरूला द्वारा निर्मित फिल्म ‘होली काउ’ के सह निर्माता प्रशांत गुप्ता और कोमल सेठ हैं। फ़िल्म वाईएस एंटरटेनमेंट और के. सेरा सेरा के बैनर तले बनी है। मध्यप्रदेश से कई सितारों का रिश्ता  है। मशहूर चरित्र अभिनेता प्रेमनाथ जबलपुर के ही थे। वहीं आशुतोष राणा भी जबलपुर से लगे जिले नरसिंहपुर के अंतर्गत आने वाली गाडरबाड़ा तहसील के हैं। रघुवीर यादव भी जबलपुर से हैं। वहीं मशहूर संगीत निर्देशक दिवंगत आदेश श्रीवास्तव का जन्म भी जबलपुर में ही हुआ था।   संस्कारधानी में राजकपूर ने अपनी फिल्म जिस देश में गंगा बहती ही शूटिंग की थी, इसके अलावा शाहरूख औऱ करीना कपूर की फिल्म अशोका जो सम्राट अशोक पर थी, इस फिल्म की शूटिंग भी जबलपुर में हुई है। वहीं ऋतिक रोशन भी अपनी एक फिल्म की शूटिंग जबलपुर में कर चुके हैं।    

और पढ़ें...

सर्जरी के बाद ऐसा बिगड़ा एक्ट्रेस का चेहरा कि पहचानना हुआ मुश्किल, अब घर से बाहर भी नहीं निकल रही

जब सर्जरी ने बिगाड़ी इन 7 एक्ट्रेस की सूरत, PHOTO सामने आने पर पहचाना था मुश्किल, करियर भी हुआ बर्बाद

घर में मिली 32 साल के एक्टर की खून से लथपथ लाश, तीन महीने पहले ही पत्नी ने की थी ख़ुदकुशी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा