200 करोड़ की रंगदारी का मामला: कोर्ट में पेश हुईं जैकलीन फर्नांडीज, पहचान छुपाने उठाया यह कदम

Published : Oct 22, 2022, 05:42 PM IST
200 करोड़ की रंगदारी का मामला:  कोर्ट में पेश हुईं जैकलीन फर्नांडीज, पहचान छुपाने उठाया यह कदम

सार

जैकलीन फर्नांडीज पिछली दफा भी वकील की तरह ड्रेस पहनकर कोर्ट में पेश हुई थीं। तब उन्हें अग्रिम जमानत मिली थी और अब जबकि वे रेगुलर जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए पहुंचीं तो एक बार फिर वे उसी तरह की ड्रेस में थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) शनिवार को महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) के 200 करोड़ रुपए की रंगदारी के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं। इस दौरान जैकलीन सुरक्षा जवानों से घिरी हुई थीं। पिछली बार की तरह इस बार भी जैकलीन ने वकील की तरह ब्लैक  ट्राउजर और व्हाइट शर्ट पहना हुआ था। शायद इसीलिए, ताकि कोई उन्हें पहचान ना सके। उन्होंने मुंह पर मास्क भी लगाया हुआ था।

कोर्ट ने बधाई अग्रिम जमानत की अवधि

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) को आदेश दिया कि वे जैकलीन की रेगुलर बेल की याचिका पर अपना जवाब फाइल करें। जैकलीन को पिछले महीने इस मामले अंतरिम जमानत दी गई थी, लेकिन उनकी रेगुलर जमानत पर अभी भी फैसला आना बाक़ी है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 नवम्बर की तारीख मुक़र्रर की है। साथ ही अगली सुनवाई तक के लिए जैकलीन की अग्रिम जमानत की अवधि भी बढ़ा दी है।

आरोपियों को चार्जशीट की कॉपी देने का आदेश

जैकलीन के वकील ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि उन्हें प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अब तक कोई दस्तावेज नहीं मिला है। जबकि एजेंसी की ओर से कोर्ट में ऐसा करने की बात कही गई थी। जैकलीन के वकील ने यह भी बताया कि कोर्ट ने ईडी को सभी आरोपियों को चार्जशीट की प्रति उपलब्ध कराने का आदेश दिया है, जिनमें जैकलीन भी शामिल हैं। ईडी ने कोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग केस में सप्लीमेंट्री चार्जशीट फाइल की थी, जिसमें जैकलीन को भी आरोपी बनाया गया है।

जैकलीन पर लगे हैं ये आरोप

सुकेश चन्द्रशेखर पर तिहाड़ जेल में रहते हुए एक कारोबारी की पत्नी से जबरन वसूली को आरोप है, जबकि ईडी ने अपनी चार्जशीट में जैकलीन को इस मामले की महत्वपूर्ण गवाह बताया है। जैकलीन पर आरोप ही कि उन्होंने सुकेश से करोड़ों रुपए के गिफ्ट लिए हैं। कथिततौर पर जैकलीन ने सुकेश से तोहफे के रूप में ज्वैलरी, क्रॉकरी, 4 पर्शियन बिल्लियां और एक घोड़ा जैसी कीमती चीजें स्वीकार की हैं। जैकलीन को को जो पर्शियन बिल्लियां मिली हैं, उनमें से एक-एक की कीमत 9 लाख और घोड़े की कीमत 52 लाख रुपए आंकी जा रही है। रिपोर्ट्स में यह तक कहा जा रहा है कि जैकलीन सुकेश के साथ घर बसाने का सपना देखने लगी थीं। हालांकि, शादी होती, उसके पहले ही पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।

और पढ़ें...

दिवाली पर एक्ट्रेस ने कराया मां लक्ष्मी के रूप में फोटोशूट, देखें 5 PHOTOS

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल ने लात मारकर खोला मंदिर का दरवाजा? VIDEO वायरल हुआ तो दी यह सफाई

कौन है यह 12 साल की लड़की, जिसके साथ रोमांस' करने के बाद मीका सिंह की हो रही जमकर किरकिरी?

मर कर भी एक दुनिया रोशन कर गईं 'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस, परिवार ने पूरी की उनकी अंतिम इच्छा

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी Dharmendra की पहली महबूबा? अनिल शर्मा ने अब खोला राज
रणवीर सिंह ने ठुकराईं 6 धांसू मूवी, कोई रणबीर कपूर, कोई विक्की ने की