
एंटरटेनमेंट डेस्क. नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) स्टारर हालिया रिलीज फिल्म 'जनहित में जारी' (Janhit Mein Jaari) का बॉक्स ऑफिस पर बेहद बुरा हाल है। रिपोर्ट्स की मानें तो 10 जून को रिलीज हुई यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 लाख रुपए भी नहीं कमा सकी है। आलम यह है कि कई जगह तो मल्टीप्लैक्स मालिकों को पहले ही दिन इसके शो रद्द करने पड़ गए।
इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप
फिल्म को इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि पहले दिन फिल्म ने बमुश्किल 20-30 लाख रुपए का कारोबार किया। फिल्म की टीम की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नंबर्स पर गौर करें तो पहले दिन इसे देखने महज 50 हजार व्यूअर्स ही थिएटर्स तक पहुंचे। दुनियाभर में फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 56.70 लाख रुपए बताया जा रहा है। ट्रेड के गलियारों में ऐसी चर्चा है कि फिल्म लाइफटाइम बमुश्किल 2 करोड़ रुपए कमा पाएगी।
'सम्राट पृथ्वीराज' की राह पर फिल्म
एक एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बेहद धीमा रिस्पॉन्स मिला है। अक्षय कुमार स्टारर पिछली रिलीज 'सम्राट पृथ्वीराज' की तरह 'जनहित में जारी' के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण इसके कई शोज रद्द किए गए हैं। वहीं, कुछ शोज में 10 से भी कम लोग फिल्म देखने पहुंचे। दूसरी ओर नुसरत की फिल्म को हॉलीवुड मूवी 'जूरासिक वर्ल्ड डोमिनियन' से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिसने पहले दिन लगभग 8 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। यहां तक कि फ्लॉप की कैटेगरी में आ चुकी 'सम्राट पृथ्वीराज' ने भी दूसरे शुक्रवार 'जनहित में जारी' के मुकाबले लगभग 5 गुना कलेक्शन किया। 'सम्राट पृथ्वीराज' का दूसरे शुक्रवार का कलेक्शन तकरीबन 1.50 करोड़ रुपए रहा है। फिल्म का 8 दिन का कलेक्शन लगभग 56.25 करोड़ रुपए हो गया है।
कंडोम बेचने वाली सेल्स गर्ल बनीं नुसरत
'जनहित में जारी' डायरेक्टर जय बसंतु सिंह की फिल्म है, जिसकी कहानी 'ड्रीम गर्ल' फेम राज शांडिल्य और युसूफ अली खान ने मिलकर लिखी है। फिल्म में नुसरत भरूचा ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जो मध्यप्रदेश के एक छोटे से टाउन में कंडोम बेचने का काम करती है। इस दौरान उन्हें किस-किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वही कॉमिक अंदाज में फिल्म में दिखाया गया है।
और पढ़ें...
शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन ने NCB पर लगाए थे गंभीर आरोप, कस्टडी के दौरान पूछे थे ऐसे कड़वे सवाल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।