जया बच्चन ने उठाया भारतीय महिलाओं के पहनावे पर सवाल, पूछा- आखिर वे ऐसे कपड़े क्यों पहनती हैं?

जया बच्चन बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो हमेशा महिला सशक्तिकरण की बात करती रही हैं। ऐसे में उनका अपनी नातिन और बेटी के सामने भारतीय महिलाओं के पहनावे पर सवाल खड़ा करना चर्चा का विषय बन गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क.एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन ने भारतीय महिलाओं के पहनावे को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने पूछा है कि भारतीय महिलाएं वेस्टर्न कपड़े क्यों पहनती हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई भी दी है। यह सब हुआ जया की नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' पर, जहां वे उनसे और अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा से बात कर रही थीं। नव्या के पॉडकास्ट के इस बार के एपिसोड का टॉपिक 'वन क्राउन, मैनी शूज था।

यह भी पढ़ें : जया बच्चन को पीरियड्स में आउटडोर शूटिंग बनती थी शर्मिंदगी की वजह, बोलीं- झाड़ियों के पीछे...

Latest Videos

श्वेता बच्चन ने की वजह बताने की कोशिश

एपिसोड के दौरान मां जया बच्चन का सवाल सुनने के बाद श्वेता ने उन्हें वजह बताने की कोशिश की। उन्होंने कहा, "यह शायद पहनने में आसानी की वजह से है। ढेर सारी महिलाएं आज सिर्फ घर तक सीमित नहीं हैं। वे बाहर जा रही हैं और जॉब कर रही हैं। साड़ी पहनने की तुलना में पेंट-शर्ट पहनना आसान है।"

बेटी के जवाब से सहमत नहीं हुईं जया

74 साल की जया बच्चन श्वेता के जवाब से संतुष्ट और सहमत नहीं हुईं। उन्होंने अपना तर्क देते हुए कहा, "मैं बड़ा अनजान सा लगता है। हम मान चुके हैं कि वेस्टर्न क्लॉथ पहनने से महिलाओं को आदमियों जैसी ताकत मिल जाती है। मैं एक महिला को नारी शक्ति के रूप में देखना पसंद करूंगी। मैं यह नहीं कहती कि साड़ी पहनो, लेकिन पश्चिम में भी महिलाएं अच्छे कपड़े पहनती थीं। यह बदलाव काफी बाद तब आया, जब वे पेंट पहनने लगीं।"

यह भी पढ़ें: जया बच्चन ने नातिन नव्या से कहा- तुम बिन ब्याही मां बन जाओगी, तो भी मुझे दिक्कत नहीं है

श्वेता बच्चन ने फिर अपनी राय रखी

जया के तर्क पर श्वेता ने एक बार फिर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, "औद्योगिक क्रांति के साथ जब सभी आदमी युद्ध में चले गए तो महिलाओं ने फैक्ट्रीज संभालना शुरू कर दिया। इसलिए उन्हें पेंट पहनना पड़ा, क्योंकि साड़ी में आप भारी मशीनरी काम नहीं कर सकते।" बातचीत के दौरान नव्या नंदा ने उन महिला सीईओज के बारे में बात की, जो साड़ी पहनती हैं। इस पर जया ने कहा, "ऐसा इसलिए है, क्योंकि उन्होंने खुद अपने आपको बनाया है और उन्हें अपनी स्किन पर पूरा भरोसा है।"

जया बच्चन के पिछले बयान भी चर्चा में रहे

नव्या के पॉडकास्ट पर जया लगातार बड़े बयान दे रही हैं और बड़े खुलासे भी कर रही हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने रिलेशनशिप को लेकर अपनी बात रखी थी और कहा था कि इसमें सेक्स बेहद जरूरी है। उन्होंने तो नव्या से यह तक कह दिया था कि अगर वे बिना शादी के प्रेग्नेंट हो जाती हैं, तब भी उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। इसके बाद एक एपिसोड में उन्होंने मेंसट्रुअल हेल्थ के बारे में बात की थी और खुलासा किया था कि जब वे फिल्मों में आई थीं और पीरियड्स के दौरान उन्हें आउटडोर शूटिंग के लिए जाना होता था तो उन्हें चेंज झाड़ियों के पीछे करना पड़ता था, क्योंकि उनके पास वैनिटी वैन नहीं होती थी।

और पढ़ें...

20 दिन से जिंदगी की जंग लड़ रही एक्ट्रेस का हॉस्पिटल बिल लाखों में, अरिजीत सिंह उठाएंगे पूरा खर्च

FLOP अक्षय कुमार की 14 डिजास्टर फ़िल्में, 3 तो ऐसी कि एक करोड़ रुपए तक नहीं कमा सकीं

TV के राम की भाभी थीं तबस्सुम, पोती करती है फिल्मों में काम, जानिए दिवंगत एक्ट्रेस की सुनी-अनसुनी बातें

FLOP अक्षय कुमार इस फिल्ममेकर संग करना चाहते थे 100 फ़िल्में, जानिए क्या है पूरा माजरा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025