मिलिए जयेशभाई जोरदार की ऑनस्क्रीन वाइफ से, कुछ ऐसी है मूवी की बाकी स्टारकास्ट

रणवीर सिंह की कॉमेडी ड्रामा मूवी जयेशभाई जोरदार 13 मई को रिलीज हो रही है। फिल्म में रणवीर सिंह की ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार शालिनी पांडे निभा रही हैं। शालिनी पांडे ने साउथ की सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी में भी काम किया है। 

मुंबई। रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' (Jayeshbhai Jordaar) 13 मई को रिलीज हो रही है। फिल्म में जयेशभाई की पत्नी मुद्रा पटेल का किरदार तेलुगु मूवी अर्जुन रेड्डी से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस शालिनी पांडे (Shalini Pandey)निभा रही हैं। रील लाइफ में बेहद सीधी-सादी महिला के किरदार में नजर आ रहीं शालिनी रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं। 

कौन हैं शालिनी पांडे : 
जयेशभाई की आनॅस्क्रीन पत्नी मुद्रा पटेल यानी शालिनी पांडे (Shalini Pandey) ने करियर की शुरुआत 5 साल पहले 2017 में की थी। उन्होंने  साउथ फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' (Arjun Reddy) में विजय देवरकोंडा की प्रेमिका डॉक्टर प्रीति शेट्टी का किरदार निभाया था। शालिनी पांडे ने वेब सीरिज 'बमफाड़' में भी काम किया है। 23 सितंबर 1994 को पैदा हुईं शालिनी पांडे ने महानती, मेरी निम्मो, 118, 100% कधल, गोरिल्ला, निशब्दम, इद्दारी लोकम ओकाते और साइलेंस जैसी फिल्मों में काम किया है। जयेशभाई जोरदार के बाद शालिनी जल्द ही फिल्म महराजा में नजर आएंगी। 

Latest Videos

शालिनी के अलावा फिल्म में इन्होंने किया काम : 
जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह और शालिनी पांडे लीड रोल निभा रहे हैं। इनके अलावा फिल्म में बोमन ईरानी भी हैं, जिन्होंने जयेश के पिता रामलाल पटेल का रोल प्ले किया है। वहीं जयेश की मां अनुराधा पटेल के रोल में रत्ना पाठक शाह हैं। इनके अलावा शालिनी पांडे यानी मुद्रा पटेल के पिता का रोल समय राज ठक्कर ने निभाया है। वहीं जिया वैद्य और निशा पटेल ने जयेश और मुद्रा की बेटियों का रोल प्ले किया है। 

फिल्म के जरिए सोशल मैसेज : 
जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) में रणवीर सिंह ने गुजराती शख्स जयेशभाई का रोल निभाया है। यह फिल्म लैंगिक समानता और भ्रूण हत्या जैसे सोशल इश्यूज पर बनी है। फिल्म में रणवीर सिंह एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जो समाज में औरत-आदमी के समान अधिकारों की बात करता है। फिल्म के जरिए एक सामाजिक संदेश देने की कोशिश की गई है, जिसमें बताया गया है कि लड़की-लड़के में किसी भी तरह का भेद नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें :
आखिर कौन है जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह की बीवी, रियल लाइफ में बेहद बोल्ड और ग्लैमरस है एक्ट्रेस
फरहान अख्तर की बहन ने रणवीर सिंह को जानें क्यों कहा गिरगिट, सामने आ रही ये वजह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM