अपनी शक्ल देखकर घंटों रोती थी यह एक्ट्रेस, बोलीं- 'मैं खूबसूरत पैदा नहीं हुई थी, हर रोज खुद को ग्रूम किया'

Published : Sep 06, 2022, 01:32 PM ISTUpdated : Sep 06, 2022, 03:07 PM IST
अपनी शक्ल देखकर घंटों रोती थी यह एक्ट्रेस, बोलीं- 'मैं खूबसूरत पैदा नहीं हुई थी, हर रोज खुद को ग्रूम किया'

सार

निया शर्मा को भले ही आज टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में गिना जाता है पर एक वक्त था जब वे खुद को देखकर रोती थीं। उन्हें लगता था कि वे सुंदर नहीं दिखती और इसलिए मेकअप के मामले में कोई भी उनके साथ कुछ भी एक्सपेरिमेंट करके चला जाता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आज टेलीविजन की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में पहचानी जाने वालीं निया शर्मा (Nia Sharma) ने साल 2010 में टीवी शो 'काली: एक अग्निपरीक्षा' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'एक हजारों में मेरी बहना है', 'जमाई राजा' और 'नागिन' जैसे टीवी शोज से घर-घर में अपनी पहचान बनाई। इन दिनों निया टीवी रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में नजर आ रही हैं। हाल कि में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने लुक्स और बीते दिनों के बारे में बात की। जानिए निया ने क्या कहा...

खुद से पूछती थी कि मैं ऐसी क्यों दिखती हूं
इस इंटरव्यू में निया ने बताया कि जब वे इंडस्ट्री में नई-नई थी तो कोई भी उनके साथ कुछ भी एक्सपेरिमेंट कर देता था। निया ने कहा, 'सच तो यह है कि जब मैं इस इंडस्ट्री में आई थी तब मुझे मेकअप के बारे में जरा भी नॉलेज नहीं थी। मैंने देखा कि मेकअप के नाम पर लोग मेरे साथ कुछ भी एक्सपेरिमेंट कर देते थे और मैं कुछ भी नहीं कह पाती थी। मैं कई बार इस बात को लेकर बहुत रोती थी कि मैं इसी क्यों देखती हूं। उसके बाद मैंने यूट्यूब पर मेकअप ट्यूटोरियल वीडियो देख कर मेकअप करना सीखा और इवेंट्स में खुद अपना मेकअप करके जाने लगी।'

आज मिलता है पूरा मेकअप स्टाफ 
निया ने आगे शेयर किया, 'जब कुछ लोगों को मेरा मेकअप पसंद आया तो मुझे बहुत खुशी हुई। इसके बाद तो कई लोगों, स्टाइलिस्ट और फैशन टीमों ने खुद मेरे साथ कोलैबोरेशन करने के लिए पहल की। इसके बाद तो मुझे पूरा मेकअप स्टाफ तक मिलना शुरू हो गया। आज मुझे लोगों के मैसेज आते हैं कि वह मेरा मेकअप करना पसंद करेंगे। ऐसे मैसेज पढ़कर मुझे बहुत खुशी होती है। मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जो मेरे साथ कोलैबोरेशन करना पसंद करते हैं।'

मैं सुंदर पैदा नहीं हुई थी, मैंने खुद को बनाया है
अपनी ओवरऑल जर्नी के बारे में निया ने कहा, 'तब से लेकर अब तक मेरी जर्नी बहुत ही अलग और मुश्किलों भरी रही है। इंडस्ट्री में खूबसूरत दिखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। जब मेरा इस सच्चाई से सामना हुआ तो मैंने खुद पर काम करना शुरू कर दिया। मैंने खुद पर बहुत काम किया और हर रोज खुद को ग्रूम किया। आप मुझसे मेरा हार्ड वर्क नहीं छीन सकते। मैं सुंदर पैदा नहीं हुई थी पर मैंने अपने ऊपर काम करके और मेहनत करके खुद को सुंदर बनाया है।'

बता दें कि इन दिनों झलक दिखला जा 10 में नजर आ रहीं निया 2020 में फेमस रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी - मेड इन इंडिया' की विजेता चुनी गई थीं। इस शो में उन्होंने भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, करण वाही, ऋत्विक धनजानी और करण पटेल जैसे कई फेमस नामों के साथ भाग लिया था।

और भी पढ़ें...

'कहो न प्यार है' से  'कृष 3' तक राकेश रोशन ने जब भी किया बेटे ऋतिक संग काम, खड़ा हुआ कोई ना कोई विवाद

इंटरनेट पर आग लगा रही हैं ईशा गुप्ता से लेकर उर्फी जावेद तक की तस्वीरें, यहां देखिए दिन के 5 सबसे हॉट फोटोशूट

कभी KRK ने किया था सोनाक्षी सिन्हा के प्राइवेट पार्ट पर कमेंट, अरेस्ट हुए तो सपोर्ट में उतरे एक्ट्रेस के पिता

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2: 'बॉर्डर 2' का क्रेज देखने अचानक थिएटर पहुंचे सनी देओल, फिर फैंस से मिला धांसू सरप्राइज
Govinda vs Krushna: भांजे को लेकर फिर छलका गोविंदा का दर्द, लेकिन इस बार निशाने पर कोई और..