श्रीदेवी की बेटी से एक शख्स ने पूछा-क्या हम कोरोना में Kiss कर सकते हैं, जाह्नवी ने दिया मजेदार जवाब

Published : Mar 22, 2021, 02:58 PM IST
श्रीदेवी की बेटी से एक शख्स ने पूछा-क्या हम कोरोना में Kiss कर सकते हैं, जाह्नवी ने दिया मजेदार जवाब

सार

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म 'रूही' (Roohi) को लेकर सुर्खियों में है। कोरोना होने के बावजूद फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड अच्छी कमाई की। फिल्म में जाह्नवी के अलावा राजकुमार राव और वरुण शर्मा भी हैं। इसी बीच, जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर आस्क मी एनीथिंग सेशल रखा, जिसमें उन्होंने अपने फैंस के तरह-तरह के सवालों के जवाब दिए।

मुंबई। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म 'रूही' (Roohi) को लेकर सुर्खियों में है। कोरोना होने के बावजूद फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड अच्छी कमाई की। फिल्म में जाह्नवी के अलावा राजकुमार राव और वरुण शर्मा भी हैं। इसी बीच, जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर आस्क मी एनीथिंग सेशल रखा, जिसमें उन्होंने अपने फैंस के तरह-तरह के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान कुछ लोगों ने जाह्नवी से बड़े अजीबोगरीब सवाल भी पूछे। 

आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान एक शख्स ने जाह्नवी कपूर से Kiss करने को लेकर सवाल किया। यूजर ने पूछा- कोरोना महामारी के दौर में क्या हम किस कर सकते हैं? यूजर का सवाल देख जाह्नवी कपूर ने भी इसका मजेदार जवाब दिया। 

दरअसल, सवाल का जवाब देने के लिए जाह्नवी कपूर ने अपनी एक सेल्फी शेयर की। इस फोटो में जाह्नवी मास्क लगाए नजर आ रही हैं। जाह्नवी ने सीधे-सीधे तो नहीं, लेकिन इस फोटो के जरिए यूजर को इशारों में 'नहीं' कहते हुए जवाब दिया। 

इसके अलावा एक फैन ने जाह्नवी से पूछा कि आप अपनी बेचैनी को कैसे रोकती हैं? इस पर जान्हवी ने तकिये को गले लगाकर उदासी से भरा गाना गाते हुए एक फनी वीडियो शेयर किया। इसी वीडियो के जरिए उन्होंने इसका जवाब दिया। 

बता दें कि हार्दिक मेहता के डायरेक्शन में बनी जाह्नवी कपूर की फिल्म रूही ने पहले दिन 3.06 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जो लॉकडाउन के बाद रिलीज हुईं अब तक की सभी बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले सबसे बेहतर रहा है। रूही 2200 प्लस स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। फिल्म का कुल बजट 35 करोड़ रुपए है, जिसमें 25 करोड़ प्रोडक्शन कॉस्ट और 10 करोड़ रुपए प्रिंट्स और एडवर्टाइजिंग की लागत है।


 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Hrithik Roshan के बर्थडे पर GF सबा आज़ाद ने कहा- I LOVE U, लिखा इतना स्पेशल नोट
Ikkis Box Office Day 10: धर्मेंद्र की ‘इक्कीस’ ने की अब तक इतनी कमाई, अमिताभ का नाती पास या फेल