सोनू सूद ने दुख जताते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा - आज सिर्फ मेरा नहीं, सिर्फ धनबाद का नहीं, पूरे देश का दिल टूटा है। इस दुखद ख़बर से दिल पूरी तरह टूट गया। मुझे याद है जब कोनिका को राइफल भेंट की थी तो उसने मुझे ओलंपिक्स का मेडल लाने का वादा किया था। आज वो सब खत्म हो गया। ईश्वर उसके परिवार को शक्ति दें।
धनबाद : कोरोना काल में लोगों की मदद कर अपनी अलग छाप छोड़ने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (sonu sood) भी नेशनल शूटर कोनिका लायक (Konica Layak) की मौत पर बेहद दुखी हैं। सोनू सूद ने ट्वीट कर गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने लिखा - आज सिर्फ मेरा नहीं, सिर्फ धनबाद का नहीं, पूरे देश का दिल टूटा है। इस दुखद ख़बर से दिल पूरी तरह टूट गया। मुझे याद है जब कोनिका को राइफल भेंट की थी तो उसने मुझे ओलंपिक्स का मेडल लाने का वादा किया था। आज वो सब खत्म हो गया। ईश्वर उसके परिवार को शक्ति दें। बता दें कि नेशनल शूटर कोनिका लायक की बुधवार को कोलकाता (Kolkata) में रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। धनबाद के धनसार की रहने वाली 26 साल की शूटर ने नेशनल लेवल कर कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा रहीं थीं। अभी तक उनके मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
हत्या या आत्महत्या, जांच जारी
शूटर कोनिका की बुधवार संदिग्ध हालत में मौत हो गई। यह हत्या है या फिर उसने खुदकुशी की, पुलिस इसकी जांच कर रही है। वहीं पूर्व कोच पर भी कई तरह के आरोप लग रहे हैं। पुलिस को पता चला है कि कोच के साथ कोनिका के संबंध बेहतर नहीं थे। पुलिस कोच से भी पूछताछ कर रही है। वहीं कोनिका जब अक्टूबर में गुजरात में ट्रेनिंग लेने गई थी तो शूटिंग के दौरान छेड़खानी का मामला सामने आया था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं इसी विवाद के चलते तो शूटर ने आत्महत्या नहीं कर ली है।
Asianetnews Hindi की खबर पर सोनू सूद का रिएक्शन
कोनिका का सोनू सूद से एक गहरा लगाव था। रायफल शूटिंग के नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए कोनिका लायक के पास राइफल खरीदने के पैसे नहीं थे। उस वक्त अभिनेता सोनू सूद ने दो लाख 70 हजार रुपये में राइफल खरीदकर कोनिका के घर भेजी थी। सोनू ने इसी साल 10 मार्च को कोनिका को राइफल देने का वादा किया और 24 मार्च को जर्मन राइफल घर भिजवा दी। सोनू ने वीडियो कॉल पर कनिका से बात भी की थी और कोनिका ने वादा किया था कि ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाकर देगी। कोनिका की मौत की खबर के बाद सोनू सूद ने Asianetnews Hindi की खबर पर रिएक्शन देते हुए अपना दुख जाहिर किया है। उन्होंने लिखा - इस दुखद खबर से दिल पूरी तरह टूट गया, मुझे याद है जब कोनिका को राइफल भेंट की थी तो उसने मुझे ओलंपिक्स का मेडल लाने का वादा किया था। आज वो सब खत्म हो गया। ईश्वर उसके परिवार को शक्ति दें।
फरवरी में होनी थी शादी
कोनिका के पिता ने कहा कि बेटी की तबीयत खराब का बोलकर पुलिस ने कॉल कर बुलाया था। चार दिन पहले ही उनकी मां कोलकाता में अपनी बेटी से मुलाकात कर वापस धनबाद लौटी थीं। मां का कहना है कि वह बेहद खुश थी, उसे किसी प्रकार कोई परेशानी या टेंशन नहीं। बेटी की इसी साल शादी तय हो हो चुकी थी। अगले साल यानी 2022 फरवरी में उनकी शादी होनी थी। घर में शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी थी। खुद कनिका भी अपने लिए खरीददारी कर चुकी थीं। लेकिन दुल्हन बनने से पहले ही वह दुनिया को अलविदा कह गईं।
इसे भी पढ़ें-शूटर Konica Layak की रहस्यमयी मौत, शादी की चल रहीं थीं तैयारी..Sonu Sood ने भेजी थी ढाई लाख की जर्मन राइफल
इसे भी पढ़ें-Punjab : 17 साल की शूटर ने खुद को मारी गोली, नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में मेडल न मिलने से थी निराश