Jogi Review: सिख दंगों और क्रूरता के बीच दोस्ती-मोहब्बत का उजियारा लेकर आई दिलजीत दोझांस की मूवी

Published : Sep 16, 2022, 03:36 PM IST
Jogi Review: सिख दंगों और क्रूरता के बीच दोस्ती-मोहब्बत का उजियारा लेकर आई दिलजीत दोझांस की मूवी

सार

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर में से एक अली अब्बास जफर की फिल्म जोगी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। फिल्म 1984 में हुए सिख दंगों की कहानी पर बेस्ड है, जिसमें दोस्ती और मोहब्बत की एक अलग ही दास्तां को बयां किया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai), सुल्तान (Sultan) और भारत (Bharat) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का डायरेक्शन करने वाले अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) की फिल्म जोगी (Jogi) ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) लीड रोल में प्ले कर रहे है। बॉलीवुड की कुछ ही फिल्मों में नजर आने वाले दिलजीत ने फिल्म में शानदार अदाकारी का नमूना पेश किया है। आपको बता दें कि जफर की यह फिल्म 1984 में हुए सिख दंगों की कहानी पर आधारित है। इसमें दंगों और क्रूरता के बीच दोस्ती और मोहब्बत की रोशनी और आस को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है। ये फिल्म ग्लैमर की चकाचौंध से दूर मोहब्बत को हमेशा जिंदा रखने वाली कहानी को बयां करती है। फिल्म में दिलजीत के साथ मोहम्मद जीशान कुमुद मिश्रा, हितेन तेजवानी, अमायरा दस्तूर और परेश पाहुजा भी है। 


कुछ ऐसी है जोगी की कहानी
जोगी मूल रूप से दिल्ली में 1984 के सिख विरोधी दंगों की कहानी है। फिल्म की कहानी 1984 के सिख विरोधी नरसंहार के इर्द-गिर्द घूमती है। जब 31 अक्टूबर, 1984 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी तो इसके बाद दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में हिंसा भड़क गई थी। इस हादसे के बाद सिखों को निशाना बनाया गया था। पूरे देश में 3 हजार से अधिक सिख मारे गए थे। सबसे ज्यादा दिल्ली में मारे गए। इस फिल्म में सबसे बड़ी चुनौती जो दिखाई गई है वो है एक पूरी कौम को बचाने की। इसमें अलग-अलग मजहब के तीन दोस्त के बीच आपसी प्यार को बहुत गहराई से दिखाया गया है। फिल्म में दिखाया कि एक ज्वाइंट फैमिली है, जिसके मेंबर्स अपने-अपने कामों में बिजी है लेकिन अचानक ही एक घटना से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच जाती है। दंगे भड़क जाते है और फिर दोस्त अपनी दोस्ती निभाने आगे आते है और लोगों को बचाने की कोशिश करते है। आखिर में क्या होता, दोस्ती और मोहब्बत की दास्तां कहां आकर खत्म होती है, यह तो पूरी फिल्म देखने के बाद भी पता चलेगा। 


दिलजीत दोसांझ ने जीत लिया दिल
फिल्म में एक्टिंग की बात करें तो दिलजीत दोसांझ ने सभी का दिल जीत है। एक बार फिर उन्होंने अपनी अदाकारी से साबित कर दिया कि वे कितने शानदार एक्टर है। वहीं फिल्म में उनकी मोहब्बत कमली यानी अमायरा दस्तूर ने अपने छोटे से किरदार में जान डाल दी। मोहम्मद जीशान और हितेन तेजवानी ने दोस्त का रोल प्ले कर अपने किरदारों के साथ न्याय किया है। हालांकि, हितेन के चेहरे पर उम्र का असर दिखने लगा है। वहीं, फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, आर्ट डायरेक्शन और एडिटिंग कमाल की है। फिल्म में अली अब्बास जफर की मेहनत साफ नजर आ रही है। 


- बात अली अब्बास जफर के वर्कफ्रंट की करें तो वे सलमान खान के साथ एक्शन फिल्म डायरेक्ट करने की प्लानिंग कर रहे है। इसके अलावा अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ वे फिल्म बड़े मियां और छोटे मियां बना रहे है, जिसकी शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है। 

 

ये भी पढ़ें
SEXY फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आई सनी लियोनी, प्रिटेंड बिकिनी में दिए हॉट पोज तो मर मिटे चाहने वाले

108 दिन में मिलेगा SEX-सस्पेंस-थ्रिलर का डबल डोज, 1900 Cr की ये फिल्म आ रही सबकी नाक में दम करने 

SEX लाइफ पर वरुण धवन ने दिए TIPS, बताए पत्नी को खुश रखने के 3 प्वाइंट, खोला बेडरूम सीक्रेट

TOP 5 फिल्में जिसने की Weekend पर तगड़ी कमाई, ब्रह्मस्त्र लिस्ट से OUT, इन 3 स्टार्स के भी अते-पते नहीं

इन 7 फिल्मों का VFX बजट हिला देगा दिमाग, पर Brahmastra के धांसू सीक्वेंस की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

बिना पैंट के कार से उतरते ही मलाइका अरोड़ा की शर्ट ने दिया धोखा, बार-बार संभलना पड़ा हाथों से

PREV

Recommended Stories

कौन थी Dharmendra की पहली महबूबा? अनिल शर्मा ने अब खोला राज
रणवीर सिंह ने ठुकराईं 6 धांसू मूवी, कोई रणबीर कपूर, कोई विक्की ने की