RRR के सामने ढेर हुई जॉन अब्राहम की अटैक, पहले दिन सिर्फ इतनी रही फिल्म की कमाई

जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक 1 अप्रैल को रिलीज हुई। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही निराश किया और RRR की आंधी में उड़ गई। अटैक पहले दिन सत्यमेव जयते 2 बराबर कलेक्शन भी नहीं कर पाई।

मुंबई। जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'अटैक' (Attack) 1 अप्रैल को रिलीज हुई। ट्रेड एनालिस्ट का मानना था कि आरआरआर और द कश्मीर फाइल्स के बावजूद यह मूवी पहले दिन कम से कम 5 करोड़ की ओपनिंग करेगी। लेकिन फिल्म मेकर्स और दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लक्ष्य राज आनंद के डायरेक्शन में बनी इस मूवी ने ओपनिंग डे पर महज 3.51 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। वहीं RRR दूसरे शुक्रवार को भी हिंदी बेल्ट में 13 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही। 

कुल मिलाकर कह सकते हैं कि आरआरआर (RRR) की आंधी में जॉन अब्राहम (John Abraham) की अटैक कहीं नहीं ठहर पाई। बता दें कि जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 से फर्स्ट डे की कमाई का कम्पेरिजन करें तो अटैक का कलेक्शन उससे भी कम रहा है। सत्यमेव जयते ने फर्स्ट डे 4 करोड़ रुपए कमाए थे। अटैक में जॉन अब्राहम के अलावा रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडीज ने काम किया है। बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार की बच्चन पांडे भी बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। 

Latest Videos

इन फिल्मों से अटैक को मिलेगी कड़ी टक्कर : 
ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक (Attack) के पास कमाई के लिए कुछ 13 दिन का वक्त है। इसके बाद बॉक्सऑफिस पर साउथ के दो सुपरस्टार विजय और यश की फिल्मों में अटैक कुछ नहीं कर पाएगी। 13 अप्रैल को विजय की बीस्ट और 14 अप्रैल को यश की केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज हो रही हैं। इसके अलावा शाहिद कपूर की जर्सी भी 14 अप्रैल को आ रही है, जिनके सामने अटैक का ठहर पाना बेहद मुश्किल है। 

RRR 6th Day Collection: हिंदी बेल्ट में छठे दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़, अब तक इतनी हो चुकी आरआरआर की कमाई

अटैक की कहानी : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म अटैक (Attack) में जॉन अब्राहम ने जिस शख्स का रोल निभाया है, वो अमेरिका के नाथन कोपलैंड की लाइफ से इंस्पायर है। फिल्म में जॉन एक ऐसे आदमी का रोल प्ले कर रह हैं, जिसका शरीर गर्दन के नीचे से खराब हो चुका है। बाद में सेना के ऑफिसर और वैज्ञानिक मिलकर उसके दिमाग में एक ऐसी चिप फिट करते हैं कि वो शख्स सुपर सोल्जर की तरह काम करने लगता है। बता दें कि फिल्म में जॉन एक सुपर सोल्जर का ही किरदार निभा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें : 
हनीमून पर ही करिश्मा कपूर के पति ने किया था उनका सौदा, उस हादसे को आज भी नहीं भूली होगी एक्ट्रेस

कभी तंगहाली में गुजरे थे बालिका वधू की हीरोइन के दिन, लग चुका है गोद लिए बच्चों को छोड़ने का आरोप

4 बच्चों के पिता सैफ अली खान क्या फिर से बनना चाहते हैं पापा, Kareena kapoor ने बताई हकीकत

साड़ी में जितनी शर्मीली रियल लाइफ में उतनी ही बोल्ड हैं अंगूरी भाभी, जानें कैसे मिला भाबीजी घर पर हैं का ऑफर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़