The Kashmir Files अब इस इस्लामिक देश में होगी रिलीज, विवेक अग्निहोत्री ने विरोधियों को दिया करारा जवाब

Published : Apr 01, 2022, 08:17 PM ISTUpdated : Apr 01, 2022, 08:51 PM IST
The Kashmir Files अब इस इस्लामिक देश में होगी रिलीज, विवेक अग्निहोत्री ने विरोधियों को दिया करारा जवाब

सार

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) 1990 में कश्मीर पंडितों पर हुए अत्याचार और उनके पलायन पर बनाई गई है। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने कोहराम मचा कर रख दिया। अब इस मूवी को इस्लामिक देश यूएई में रिलीज करने की इजाजत मिल गई है।

मुंबई. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri)की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' जितना पसंद किया गया उतनी ही विवादों में भी रही है। इस मूवी को कुछ लोग समाज को बांटने वाली और मुस्लिमों के प्रति नफरत फैलाने वाली  बता रहे हैं। लेकिन इस मूवी को एक इस्लामिक देश में रिलीज करने की इजाजत मिल गई है। जी हां, मूवी में बिना सिंगल बदलाव किए यूएई (UAE) सरकार ने इसे रिलीज करने की इजाजत दे दी है। इस खबर के बाद उनलोगों को झटका जरूर लगने वाला है जो इसके खिलाफ बयान दे रहे थे।

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने यूएई में मूवी रिलीज करने की इजाजत की खबर खुद सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने लिखा, 'बड़ी जीत, फाइनली यूएई से हमें सेंसर क्लीयरेंस मिल गई है। फिल्म को बिना किसी कट के 15+ रेटिंग मिली है। 7 अप्रैल गुरुवार को रिलीज हो रही है। अब सिंगापुर की बारी है।'

सिंगापुर में मूवी रिलीज करने की हो रही अब तैयारी

द कश्मीर फाइल्स को यूएई ने  4 हफ्ते की स्क्रूटनी के बाद रिलीज करने के लिए हरी झंडी दिखा दी गई। अब इस मूवी को सिंगापुर में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि यह फिल्म 1990 में कश्मीर पंडितों पर हुए अत्याचार, हैवानियत और उनके पलायन पर बनाई गई है। मूवी में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी ने बेहद जानदार अभिनय किया है। 11 मार्च को यह मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले इस मूवी को 'राधे श्याम' की वजह से कम स्क्रीन्स मिले थे। लेकिन जैसे-जैसे मूवी शानदार प्रदर्शन करती गई वैसे-वैसे स्क्रीन भी बढ़ते गए। कश्मीरी पंडितों के दर्द के साथ इस मूवी को देख पूरा देश खड़ा हो गया। इस मूवी की माउथ पब्लिसिटी इतनी हुई जितनी आज तक किसी फिल्म की नहीं हुई थी। 

'द कश्मीर फाइल्स'

फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं भारत में, 'द कश्मीर फाइल्स'ने 21 दिनों में 237.22 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। विवेक अग्निहोत्री ने इस मूवी को 100 करोड़ के कम बजट में बनाया था। ये पहली मूवी है जिसने इतने करोड़ की कमाई की है।

और पढ़ें:

CHAITRA NAVRATRI 2022:काजोल से लेकर शिल्पा शेट्टी तक नवरात्रि में इन सेलेब्स की तरह खुद को करें स्टाइल

उर्फी जावेद ने फराह के बाद कश्मीरा शाह को दिया मुंहतोड़ जवाब, हजम नहीं हुई घटिया स्टाइल वाली बात

कंगना रनौत ने करण जौहर से फिर लिया पंगा! बोलीं-तेरे रोने के दिन आ गए पापा जो

खेसारी की हीरोइन Neha Malik ने दिखाया किलर लुक्स, थाई हाई स्लिट गाउन में फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर

PREV

Recommended Stories

'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!